PM Modi Railly : दो लड़कों की फ्लॉफ़ फिल्म रिलीज कर रहा विपक्ष, पीएम यदि ने राहुल-अखिलेश की जोड़ी पर कसा तंज 

PM Modi Railly

PM Modi Railly : दो लड़कों की फ्लॉफ़ फिल्म रिलीज कर रहा विपक्ष, पीएम यदि ने राहुल-अखिलेश की जोड़ी पर कसा तंज

Published By Roshan Lal Saini

PM Modi Railly : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सहारनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया और कैराना व सहारनपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। पीएम मोदी ने जहां एक साथ सहारनपुर और कैराना सीट के मतदाताओं को साधने की कोशिश की वहीं विपक्षी दलों यानि INDI गठबंधन को आड़े हाथ लिया।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी पर चुटकी ली है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में दो लड़को की फ्लॉफ़ फिल्म रिलीज हुई है। बावजूद इसके विपक्षी दलों ने एक बार फिर इन लड़कों की फिल्म को रिलीज किया है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये विपक्षी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे।

PM Modi Railly

आपको बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को सहारनपुर के दिल्ली रोड़ स्तिथ सत्संग भवन पहुंचे। जहां उन्होंने हिन्दू मुस्लिम मतदाताओं को एक साथ साधने की कोशिश की है। ख़ास बात ये है कि पीएम मोदी ने इस दौरान INDI गठबंधन को जमकर आड़े हाथ लिया है। पीएम मोदी ने जहां भाजपा को 400 से ज्यादा सीटों से जीत का दावा किया है। वहीं कांग्रेस-सपा पर सीधा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे। अगर किसी को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बना देती है तो रातो रात या तो उसका टिकट काट दिया जाता है या फिर वह चुनाव लड़ने से मना कर देता है। ऐसे में विपक्षी दल भाजपा को हराने का दावा कर रहा है ? PM Modi Railly

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

प्रधान मंत्री मोदी ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले मंच से सबसे पहले राम-राम की और सबको गर जाकर अपना प्रणाम परिजनों तक पहुंचाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब आप अपने घर पहुंचो तो अपने परिजनों, माताओं, बहनों और पत्नियों को कहना कि मोदी ने पके लिए प्रणाम भेजा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुनिया भर में भारत देश का डंका बज रहा है। आज दुनिया भर के देश भारत का गुणगान कर रहे हैं। PM Modi Railly

PM Modi Railly

ये भी पढ़िए …  भगत सिंह और भीम राव अंबेडकर के साथ लगी CM केजरीवाल की तस्वीर, सवाल उठने पर AAP ने दिया चौकाने वाला जवाब

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कस्ते हुए कहा कि सपा की स्थिति तो ये है कि यहां उन्हें हर घंटे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं। कांग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है। कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे। जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी। वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है। यानी विपक्षी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है। इसलिए देश आज उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है। PM Modi Railly

उन्होंने ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास न देश हित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्रनिर्माण का विजन। कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। PM Modi Railly

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए …  उलेमाओं ने INDIA गठबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, सपा-कांग्रेस को वोट नही देने की कर रहे अपील

कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जोड़ी पर तंज कस्ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको याद होगा, यहां उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है। उन दो लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये विपक्षी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे। कांग्रेस जितने भी साल सत्ता में रही,उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी। ये विपक्षी गठबंधन भी कमीशन के लिए है। जबकि NDA, मोदी सरकार मिशन के लिए है। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि हमारा मिशन रहा है। इस वर्ष रामनवमी में हमारे प्रभु राम टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। PM Modi Railly

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा ये स्थान मां शक्ति का स्थान है, ये मां शक्ति की साधना का स्थान है और हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक, आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है। हम वो देश हैं, जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं। लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि विपक्षी गठबंधन के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। जिन-जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है, उन सबका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है। PM Modi Railly

ये भी देखिये … 

 

ये भी पढ़िए …  सहारनपुर में गरजे पीएम मोदी, तीन तलाक कानून के तहत मुस्लिम मतदाताओं को साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये क्षेत्र अपनी कृषि उत्पादकों के लिए भी जाना जाता है। पिछले 10 साल से हमारी सरकार लगातार अपने किसान भाइयों के लिए काम कर रही है। किसान की छोटी-छोटी जरूरत को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है। आज देश में छोटे किसानों की पीएम किसान निधि के जरिये मदद की जा रही है। अकेले यहां सहारनपुर में ही 3 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 860 करोड़ रुपये सीधे भेजे जा चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देशों में यूरिया का एक बोरा 3,000 रुपये में मिलता है। हमारे यहां किसानों को यूरिया का ये बोरा 300 रुपये से भी कम में मिलता है। PM Modi Railly

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं। मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसलिए चुनाव लड़ रहा है, ताकि भाजपा की सीटें 370 से कम की जा सकें और NDA की सीटें 400 से कम की जा सकें। PM Modi Railly

ये भी पढ़िए …  पीएम मोदी ने उत्तराखंड में गिनाई दस साल की उपलब्धियां, बोले दस सालों में सबसे ज्यादा विकसित हुआ उत्तरखंड

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts