PM Modi Coming Saharanpur

PM Modi Visit Uttarakhand : पीएम मोदी ने उत्तराखंड में गिनाई दस साल की उपलब्धियां, बोले दस सालों में सबसे ज्यादा विकसित हुआ उत्तरखंड

PM Modi Visit Uttarakhand : पीएम मोदी ने उत्तराखंड में गिनाई दस साल की उपलब्धियां, बोले दस सालों में सबसे ज्यादा विकसित हुआ उत्तरखंड

Published By Uttarakhand Desk News14Today..

PM Modi Visit Uttarakhand : लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते पीएम मोदी चुनावी रैलियां कर ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर पहुंचे। जहां उन्होंने चुनावी विशाल जनसभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी मतदाताओं को साधते हुए कहा कि हमें उत्तराखंड को विकसित प्रदेश बनाना है। इसके लिए केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। अब तक के दस सालों में जितना विकास हुआ है इतना आज तक कभी नहीं हुआ। उत्तराखंड के 12 लाख घरों को पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। जबकि तीन लाख परिवारों को स्वामित्व योजना का लाभ भी मिला।

PM Modi Visit Uttarakhand

आपको बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये थे। इस दौरान पीएम मोदी ने पहाड़ के देशी अंदाज में जन समूह हाल चाल लिया। पीएम मोदी ने कहा कि “भीड़ को देखकर यह तय नहीं हो पा रहा कि यह चुनाव के लिए प्रचार सभा या विजय रैली।”

मैदान में बैठे लोगों को धूप लगने पर पीएम मोदी ने कहा कि “भीड़ के लिए पंडाल छोटा पड़ गया है। जितने लोग अंदर बैठे हैं उससे ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं। हमारी व्यवस्था में कुछ कमी रही इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि धूप में तपने की आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे विकास कर करके लौटा दूंगा।” PM Modi Visit Uttarakhand

ये भी पढ़िए … लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्या कहता है यूपी का सियासी गणित ?

पीएम मोदी ने कहा कि “आपके प्यार के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। कहा कि यह चुनावी सभा भी ऐसे क्षेत्र में हो रही है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है। कहा कि यह देवभूमि और मिनी इंडिया का ही आशीर्वाद है कि वह उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का जो प्रेम जग जाहिर है। हमें उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाकर सबसे आगे लेकर जाना है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले दस वर्षों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ।” PM Modi Visit Uttarakhand

ये भी देखिये … 

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

पीएम मोदी ने कहा कि “हमें उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना है और इसके लिए केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। उत्तराखंड में 35 लाख लोगों के बैंक खाते खोले गए। सीमांत किसानों के खाते में किसान निधि दी। नियत सही होती है तो काम ऐसे ही होते हैं। नियत सही तो नतीजे भी सही। पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। भाजपा ने प्रदेश के गरीबों को 85000 घर बनाकर दिए हैं। 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया है।” PM Modi Visit Uttarakhand

ये भी पढ़िए … मुज़फ्फरनगर में संजीव बालियान बचा पाएंगे साख, हरेंद्र मलिक बने बड़ी चुनौती 

“इसके अलावा भाजपा सरकार ने साढे पांच लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया है। इसके अलावा यहां की पांच लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला गैस मुक्त कनेक्शन दिया गया है। करीब 3 लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी प्रॉपर्टी के कार्ड दिए गए हैं। उत्तराखंड के 35 लाख लोगों के पास पहले बैंक में खाता तक नहीं थे। भाजपा सरकार ने 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए और उन्हें बैंकों से जोड़ा।” उन्होंने कहा कि “इतने सारे काम तब होते हैं जब नीयत सही होती है। इसलिए मैं कहता हूं नियत सही तो नतीजे भी।” PM Modi Visit Uttarakhand

ये भी पढ़िए …

ये भी देखिये … BSP ने बिगाड़ा कैराना लोकसभा का समीकरण INDIA गठबंधन की मुश्किलें बढ़ी

पीएम ने कहा कि “मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है। मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है, लोगों की कमाई बढ़ेगी। नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी। इसका बड़ा फायदा उत्तराखंड को भी होगा।” PM Modi Visit Uttarakhand

ये भी पढ़िए … 31 मार्च को दिल्ली में होगी “तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” महारैली, राहुल गांधी समेत INDIA के दिग्गज होंगे शामिल

पीएम मोदी ने कहा कि “मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी- देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं।” पीएम मोदी ने कहा कि “इस चुनाव में दो खेमे हैं। हम लोग ईमानदारी दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी, धमकी और गाली दे रहे हैं। हम कह रहे भ्रष्टाचार हटाओ, वो कह रहे भष्टाचारी बचाओ। मोदी देश की आवाज सुनता है। मोदी को कितनी गालियां और धमकी दी जाए, मैं डरने वाला नहीं। तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर तेज प्रहार होगा। आगे आना वाला पांच साल देश हित में बड़े फैसलों के होंगे।” PM Modi Visit Uttarakhand

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts