Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024 : उलेमाओं ने INDIA गठबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, सपा-कांग्रेस को वोट नही देने की कर रहे अपील

Loksabha Election 2024 : उलेमाओं ने INDIA गठबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, सपा-कांग्रेस को वोट नही देने की कर रहे अपील

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Election 2024 : एक ओर जहां INDIA गठबंधन मुस्लिम मतदाताओं के सहारे चुनावी समर में उतरा है। इस्लामिक उलेमाओं से गठबधंन के पक्ष में वोट कराने को उम्मीद लगाए बैठा है। वहीं पश्चमी उत्तर प्रदेश में उलेमाओं ने बसपा और INDIA गठबंधन को नकार दिया है। सहारनपुर के 62 फूटा रोड़ पर हुई उलेमा की एक बैठक में न सिर्फ INDIA गठबधंन के खिलाफ नारेबाजी की गई बल्कि उलेमाओं ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को मुसलमानों का दुश्मन बताया है।

Loksabha Election 2024

ये भी पढ़िए …  भगत सिंह और भीम राव अंबेडकर के साथ लगी CM केजरीवाल की तस्वीर, सवाल उठने पर AAP ने दिया चौकाने वाला जवाब

उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके अंदर तो बहुत घमंड भरा हुआ है। अखिलेश यादव मुस्लिमों का नाम लेने की बजाए उन्हें अल्पसंख्यक कह कर संबोधित करते हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन का विरोध किया जाएगा। Loksabha Election 2024

ये भी देखिये … BSP ने बिगाड़ा कैराना लोकसभा का समीकरण INDIA गठबंधन की मुश्किलें बढ़ी

आपको बता दें कि गुरुवार को सहारनपुर के 62 फूटा रोड़ स्तिथ एक मकान में मुस्लिम उलेमाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जमीयत हिमायतुल इस्लाम से जुड़े उलेमाओं ने INDIA गठबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।   बैठक को संबोधित करते हुए कारी अबरार जमाल ने कहा कि मुसलमान अब जागरूक हो चुका है। सपा-कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ छल कियाया है। इस बार सपा-कांग्रेस को मुसलमानों का वोट नही मिलेगा। Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024

ये भी पढ़िए …  सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बढ़ रहा AAP का वोट बैंक, बीजेपी को हराने की तैयारी पूरी

बैठक में उमेलाओं ने तय किया कि मुस्लिम INDIA गठबंधन को वोट नही दिया जाएगा। उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ सपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस बार इस्लामिक संगठन जमीयत हिमातुयल से जुड़े उलेमाओं ने इंडिया गठबंधन को वोट नही करने की अपील की है। Loksabha Election 2024

ये भी पढ़िए …  CM केजरीवाल अंदर और संजय सिंह बाहर, इसे सियासत कहे या षड्यंत्र ?

उन्होंने कहा कि सपा कि कांग्रेस की सरकारों ने मुसलमान को दंगों के अलावा कुछ नहीं दिया है। मुस्लिम बाहुल्य लोकसभा सीटों पर किसी भी पार्टी ने उम्मीदवार को उतारे जाने के लिए हमारे उलेमा और रेहबारों की राय नहीं ली। जिन उलेमाओं ने कांग्रेस और सपा को पत्र लिखा उनका भी जवाब नहीं दिया गया। हम लोग अपने उलेमा की तौहीन को किसी सूरत बर्दाश्त नहीं करेंगे। Loksabha Election 2024

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए …  दिल्ली-NCR से बाहर नहीं जा पाएंगे AAP सांसद संजय सिंह, शराब घोटाले पर नहीं करेंगे बयानबाजी

बैठक में बड़ी संख्या में उलेमा शामिल हुए। बैठक के दौरान नारे ए तकबीर अल्लाहु अकबर, उलेमा जिंदाबाद और इंडिया गठबंधन मुर्दाबाद के नारे लगे। बैठक में मौलाना मेराज कासमी, दारुल उलूम थाना भवन मुफ्ती प्यार मोहम्मद कासमी, मोलाना सय्यद कलीम नदवी, मोलाना अदनान मिफताही, कारी नोमान नोमानी, आजम मलिक समेत अन्य शामिल हुए। Loksabha Election 2024

WWW.NEWS14TODAY.COM 

Similar Posts