सहारनपुर : साइबर अपराधियों को डाटा बेचने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी लोगों को जाल में फंसाकर उनके खाते, आधार कार्ड आदि की जानकारी लेते और उसे साइबर अपराधियों को बेच देते थे। इसके बाद साइबर ठग लोगों से ठगी करते थे। यह गिरोह पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है। इसके कई साथी अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस जिनकी तालश कर रही है।
एसपी सिटी एवं साइबर क्राइम नोडल अधिकारी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 21 अक्तूबर 2023 को शिव विहार कॉलोनी निवासी अशोक कुमार ने कुतुबशेर थाने में तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने बीमा पॉलिसी दिलाने का लालच देकर खाते में 25,65,637 रुपये डलवा दिए हैं। इस पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। साइबर क्राइम थाने ने जांच शुरू कर दी।
शुक्रवार को टीम को इसमें सफलता मिल गई। साइबर पुलिस टीम ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों को जाल में फंसाकर उनके बैंक खाते की पासबुक, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि की जानकारी लेकर उसे साइबर ठगी करने वाले अपराधियों को बेचने वाले चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ये लोग साइबर अपराधियों को डाटा बेचते हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ आसिफ पुत्र इकबाल निवासी बहलोलपुर सेक्टर 65 नोएडा, विचित्र उर्फ विजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी औदहा तहसील बबेरू थाना मरका जिला बांदा, शिवम पुत्र प्रह्लाद निवासी मुधौली कुशमरा जिला मैनपुरी और कृष्णा पुत्र गिर्राज निवासी खोदना खुर्द दादरी जिला गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई।