उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि 22 मई तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 277 मामले सामने आए हैं। ये मामले तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल में देखने को मिले हैं। उत्तराखंड में अभी कोई सक्रिय मामला नहीं है, लेकिन दूसरे राज्यों से आए दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड में अभी ऐसा कोई सक्रिय मामला नहीं आया है, लेकिन भारत सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन के आधार पर व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। इसके साथ ही राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को राज्य में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
अगर कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाए। ताकि, कोरोना के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन बेड को सक्रिय रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आए दो लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग पर जोर दे रहा है।
गुजरात से 57 वर्षीय महिला पूजा-अर्चना के लिए ऋषिकेश आई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे। जब उसने जांच कराई तो उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसका उपचार अभी जारी है। इसके अलावा बेंगलुरु से एक डॉक्टर उत्तराखंड आए हैं, उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनका उपचार घर पर ही चल रहा है। – डॉ. सुनीता टम्टा, स्वास्थ्य महानिदेशक, उत्तराखंड