पति बोला- भगवान् का शुक्र है कि मैं ज़िंदा हूँ, शादी के बाद हनीमून से पहले प्रेमी संग पत्नी फरार

groom was beaten in Baghpat
बदायूं : बदायूं जिले में थाने में पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर पति बोला, भगवान की कृपा है कि मैं जिंदा हूं। अगर मैं हनीमून पर गया होता तो मेरा भी राजा रघुवंशी जैसा हश्र हो सकता था। यह कहते हुए उसकी आंखों में आंसू भर आए। उसने पत्नी से कहा कि अगर वह प्रेमी के साथ चली गई तो क्या हुआ, उसने मुझे नहीं मरवाया। खुश रहो, यह कहकर पति थाने से चला गया।
यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक की 17 मई को शादी हुई थी। शादी के बाद वह काफी खुश था। 13 दिन बाद पत्नी मायके चली गई और फिर वहां से प्रेमी के साथ चली गई। युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पति और अन्य परिजन थाने पहुंच गए।
पति बोला- आज से रिश्ता खत्म थाने में पत्नी को प्रेमी के साथ देख पति ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया, मेरे लिए यही काफी है। युवती प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई तो पति ने पुलिस को लिखकर दे दिया कि 13 दिन ससुराल में रही उसकी पत्नी से अब उसका कोई संबंध या रिश्ता नहीं है। युवक ने बताया कि 17 मई को उसकी शादी हुई थी।
पत्नी 13 दिन ससुराल में रही, इसके बाद पहली विदाई में ही मायके चली गई। इसके बाद वह हनीमून पर जाने की योजना बना रहा था। इसी बीच 10 जून को सूचना मिली कि पत्नी प्रेमी के साथ चली गई है। 11 जून को उसके पिता ने बिसौली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वह अब पत्नी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता। यह कहकर युवक और उसके परिजन थाने से चले गए।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts