Uterus Ovaries Shown In Man Stomach : बाराबंकी में प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर का कारनामा, पुरुष के पेट में दिखा दिया गर्भाशय और अंडाशय
Publishd By Roshan Lal Saini
Uterus Ovaries Shown In Man Stomach : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बार फिर निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर का कारनामा सामने आया है। जहां जिले के हैदरगढ़ कस्बे में चल रहे एक रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की लापरवाही से 40 वर्षीय व्यक्ति के पेट में गर्भाशय बताया है। डॉक्टर ने पुरुष के पेट में गर्भाशय के साथ अंडाशय अपनी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में दर्शाई हैं। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लेकर जब मरीज फिजिशियन के पास पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट देखकर फिजिशियन डॉक्टर हैरान रह गए।
हलाल प्रमाणित उत्पादों के खिलाफ चल रही छापेमारी, जियो मार्ट से पकड़ी गई ऑर्गेनिक तातवा ब्रांड की दालें
डॉक्टर ने बताया कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गर्भाशय और अंडाशय के ठीक होने का जिक्र किया गया है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बारे में जानकर जहां पुरुष मरीज टेंशन में है वहीं डॉक्टरों ने दूसरी जगह नया अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी है। गर्भाशय और अंडाशय महिलाओं में होते हैं। दूसरी जगह अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सही आने के बाद पीड़ित मरीज ने जिला चिकित्सा अधिकारी से आरोपी अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। Uterus Ovaries Shown In Man Stomach
विश्व विजय की तैयारी, अब कप उठाने की बारी
आपको बता दें कि जनपद बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ इलाके के गांव पूरेमित्तई के रहने वाले 40 वर्षीय राकेश को पेट में तेज दर्द शिकायत हुई थी। राकेश शनिवार को अपना इलाज करने के लिए हैदरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा। जहां सीएचसी के डॉक्टरों ने राकेश का चेकअप किया और अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था न होने के कारण राकेश ने रविवार को हैदरगढ़ कस्बे के लाइफकेयर डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करवा लिया। अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद सोमवार को राकेश जब रिपोर्ट लेकर सीएचसी पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद उनकी रिपोर्ट देखकर हैरान रह गए। सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रियांक ने राकेश को बताया कि रिपोर्ट में गर्भाशय और अंडाशय का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ राकेश के के पेट में गर्भाशय और अंडाशय है जो पूरी तरह ठीक है। अपनी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बारे में जानकर पीड़ित राकेश के होश उड़ गए। Uterus Ovaries Shown In Man Stomach
यूपी में हलाल प्रमाणित उत्पादों के बैन पर जमीयत ने जताई नाराजगी, सीईओ बोले कोर्ट में जायेगा हलाल ट्रस्ट
सीएचसी पर तैनात फिजिशियन डॉ प्रियांक ने बताया कि उनकी इस रिपोर्ट में डायग्नोस्टिक सेंटर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जो गर्भाशय और अंडाशय राकेश के पेट में दिखाए गए हैं ये सब महिलाओं के पेट में होते हैं। डॉक्टर ने राकेश को किसी अच्छे डायग्नोस्टिक सेंटर पर दूसरा अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी। आनन फानन में पीड़ित राकेश ने दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया। नए अल्ट्रासाउंड में उनकी रिपोर्ट सही मिली हैं। जिसके बाद राकेश की थोड़ी टेंशन कम हुई है। लेकिन डायग्नोस्टिक सेंटर की लापरवाही को लेकर पीड़ित ने स्वास्थ्य अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाई की मनाग की है। Uterus Ovaries Shown In Man Stomach
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ी बात बोल गए बीजेपी सांसद, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
उधर हैदरगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. सौरभ ने बताया कि प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर से गलत रिपोर्ट दी गई है। प्रभारी सीएमओ डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। लिखित शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद व्यक्ति ने दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर से जांच कराई। जिसके बाद उनका सही ईलाज किया जा रहा है। Uterus Ovaries Shown In Man Stomach