Rajasthan Congress Manifesto : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, राजस्थान की जनता से किये वादे
Publised By Roshan Lal Saini
Rajasthan Congress Manifesto : राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने आज मंगलवार को अपना जनघोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे जारी करते हुए जनता से कई वादे किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अभी पिछले घोषण पत्र में हमने जो वादे किए थे उनकों अशोक गहलोत और पार्टी के नेताओं ने मिलकर पूरा किया। सरकार ने 95 प्रतिशत वादे पूरे किए। अगर किसी घोषणा पत्र में किए हुए वादे कोई सरकार 90 प्रतिशत भी पूरे करती है तो बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। कांग्रेस ने तो 95 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं।
इलेक्ट्रॉल बांड के बहाने हो रहा जनता से धोखा, राजनितिक दलों का चंदा इकट्ठा करने का नया है इलेक्ट्रॉल बांड
ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा जब हम मनरेगा स्कीम लाए तो बीजेपी वालों ने बहुत सवाल किए, लेकिन सोनिया गांधी और मनमोहन जी ने उसे पूरा करके दिखाया। ये बीजेपी वाले तो बस गालियां देते हैं, इनके बस तो कुछ है नहीं बस गालियां देते हैं। मोदी जी जहां जाते हैं, जिस रैली में जाते हैं, मुझे गालियां देते हैं। अब तो अशोक गहलोत को भी गाली देने लगे हैं। मेरे लिए कहते हैं कि मैंने उनके बाप को गालियां दीं। मैं भला उनकों क्यों गाली देने लगा, वो तो बेचारे राजनीति में भी नहीं थे। उनके खिलाफ बोलने का मेरा तो कोई अधिकार नहीं बनता। मैं उनके पिता का अपमान करके कहां जाऊंगा। मैं खुद अपनी मां को 75 साल पहले खो चुका हूं। हम कभी किसी को ऐसा कहते ही नहीं, लेकिन झूठों क सरदार हर बार ऐसी बाते बोलता है। Rajasthan Congress Manifesto
मोदी सरकार लेगी बड़े और चौंकाने वाले फैसले, मोदी – शाह की जोड़ी ने तैयार की रणनीति
वल्लभनगर में जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने जनता को बताया बीजेपी का सिस्टम कैसे काम करता है। राहुल ने कहा कि नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है। बीजेपी का सिस्टम आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाने के लिए आपको नफरत की ओर ले जाता है। बीजेपी का लक्ष्य है कि हिंदुस्तान के गरीबों को, मजदूरों को, किसानों को, दलितों को धन न मिले। वो चाहते हैं कि इस सोने की चिड़िया का पूरा का पूरा धन अरबपतियों के हाथ में रहे। Rajasthan Congress Manifesto
मध्य प्रदेश की धरती से मनजीत नौटियाल को क्यों बोलना पड़ा, दलितों अब इकट्ठे हो जाओ?
बीजेपी अपना घोषणा पत्र पिछले सप्ताह ही जारी कर चुकी है। वहीं, सोमवार को अजमेर में चुनावी रैली के लिए पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रियंका ने कहा कि जो लोग धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगते हैं। वे अपने काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकते। गहलोत सरकार का दावा है कि 90 प्रतिशत से ज्यादा वादे पूरे किए हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने जिस जन घोषणा पत्र को जारी किया था उसे सत्ता में आते ही कैबिनेट से अप्रूव करवाकर नीति निर्धारक पत्र का दर्जा दिया गया। सरकार ने दावा किया कि उस घोषणा पत्र में किए 90 प्रतिशत से ज्यादा वादे सरकार पूरे कर चुकी है। Rajasthan Congress Manifesto
यूपी में प्रदूषण नही बल्कि किसानों की आय का स्रोत बनेगी पराली, कैसे रुकेगा दिल्ली का प्रदूषण ?
वॉररूम में जारी हुआ कांग्रेस का घोषणापत्र।
कांग्रेस के जन घोषणा पत्र 2023 की घोषणाएं
युवाओं के लिए 10 लाख नए रोजगार सृजित किए जाएंगे।
चार लाख नई सरकारी नौकरियां दी जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन जारी होंगे।
महिला सुरक्षा हेतु प्रहरियों की नियुक्ति होगी।
किसानों के लिए एमएसपी हेतु कानून बनेगा।
दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।
श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन होगी।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर होगी 150 दिन।
ऑटो व टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा।
चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए होगी।
नि: संतान दंपति हेतु आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल होगा।