Halal Certified Pulses Caught : हलाल प्रमाणित उत्पादों के खिलाफ चल रही छापेमारी, जियो मार्ट से पकड़ी गई ऑर्गेनिक तातवा ब्रांड की दालें 

Halal Certified Pulses Caught

Halal Certified Pulses Caught : हलाल प्रमाणित उत्पादों के खिलाफ चल रही छापेमारी, जियो मार्ट से पकड़ी गई ऑर्गेनिक तातवा ब्रांड की दालें 

Published By Anil Katariya

Halal Certified Pulses Caught : यूपी में हलाल प्रमाणित उत्पादों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग एक्शन मोड़ में आ गया है। सोमवार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में हलाल प्रमाणित (Halal Certificate) उत्पादों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। एक साथ कई टीमों ने ऐसे उत्पादों को प्रतिबंधित किए जाने के बाद प्रदेश भर में छापेमारी शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की तरफ से जारी शासनादेश के बाद प्रदेश के तमाम जिलों के शॉपिंग मॉल्स और बाजारों में छापेमारी कर हलाल प्रमाणित उत्पादों की न सिर्फ जांच की बल्कि प्रतिबंधित उत्पादों को जब्त भी किया है।

Halal Certified Pulses Caught

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जहां राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित सहारा मॉल में जांच पड़ताल की वहीं जनपद सहारनपुर के रिलायंस शॉपिंग मॉल में विभाग के अधिकारियों ने हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थ कोल्ड ड्रिंक, मीट पैकेट ड्राई फ्रूट व अन्य उत्पादों की जांच की है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की इस कार्यवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय छापेमारी में यूपी के कई शहरों में हलाल प्रमाणित उत्पाद मिले हैं। जिनको लेकर सीएम ने सख्ती दिखाई है और मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी है। Halal Certified Pulses Caught

ये भी पढ़िए …  यूपी में हलाल प्रमाणित उत्पादों के बैन पर जमीयत ने जताई नाराजगी, सीईओ बोले कोर्ट में जायेगा हलाल ट्रस्ट

ये भी देखिये …

आपको बता दें कि योगी सरकार ने हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर रोक के आदेश दिए। सीएम योगी निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व जिला प्रशासन के स्तर पर संयुक्त रूप से प्रदेश भर में अभियान चलाकर छापेमारी की। राजधानी लखनऊ में सहारागंज शॉपिंग मॉल, फन शॉपिंग मॉल, पतंजलि, पप्पू स्टोर, बंसल स्टोर जैसे अन्य शॉपिंग मॉल व प्रमुख बाजारों में अभियान चलाकर छापेमारी की गई। लखनऊ के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी में हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद जांच पड़ताल में नहीं मिले हैं।इसी कड़ी में सहारनपुर प्रशासन ने भी शक्रियता दिखाते हुए एक मॉल पर छापेमारी की। जिसमें ऑर्गेनिक तातवा ब्रांड के 116 दालों (112 किलो) के पैकेट जब्त किए। आवास विकास स्थित जीओ मार्ट पर यह कार्रवाई की गई। दाल के पैकेट नोएडा की एक कंपनी के हैं। जिनकी मॉल में बिक्री हो रही थी। अब विभाग ने कंपनी पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। Halal Certified Pulses Caught

Halal Certified Pulses Caught

ये भी पढ़िए …  यूपी में हलाल प्रमाणित उत्पादों पर लगेगा बैन, सीएम योगी ने दिखाई सख्ती

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने एसडीएम के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। टीम बाजार में मौजूद हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री को लेकर छापेमारी कर रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम होटल, दुकानें, रेस्ट्रां, मेडिकल स्टोर की जांच की जा रही है। टीम ने बाजार में जांच पड़ताल भी की। साथ ही विक्रेताओं को शासन द्वारा प्रतिबंधित उत्पादों की ब्रिकी ना करने की नसीहत दी है। Halal Certified Pulses Caught

Halal Certified Pulses Caught

खाद्य सुरक्षा आयुक्त ग्रेड-2 पवन कुमार ने बताया, प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के निर्माण, भंडारण, विक्रय पर तत्काल प्रभाव से शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया था। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अपर मुख्य सचिव अनिता सिंह ने ऐसे खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए है। इसी आदेश के तहत जिले में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की गठित टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में मॉल, बड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जिन्हें जब्त कर धारा 52 में कार्रवाई की जा रही है। Halal Certified Pulses Caught

डीएम डॉ.दिनेश चंद्र ने 6 टीमों का गठन किया है। नगर की टीम में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, खाद्य सुरक्षा आयुक्त ग्रेड-2 पवन कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह, एफएसओ महावीर सिंह प्रेमी, अमित कुमार सिंह, कुलदीप सिंह है। जबकि तहसील नकुड़ और गंगोह नगर पालिका में एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट, एफएसओ राजीव कुमार सिंह, रणधीर सिंह यादव है। सदर तहसील में एसडीएम युवराज सिंह, एफएसओ रामजीत सिंह है। तहसील बेहट में एसडीएम दीपक कुमार और एफएसओ सनजीत कुमार है। तहसील रामपुर मनिहारान में एसडीएम श्वेता पांडेय और एफएसओ महेंद्र नाथ सिंह यादव और देवबंद तहसील में एसडीएम अंकुर वर्मा और एफएसओ संदीप सिंह शामिल है। Halal Certified Pulses Caught

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts