Saharanpur News : उत्तराखंड में सहारनपुर के खनन कारोबारी का अपहरण, रंगदारी में मांगे 10 लाख और जमीन, डायल 112 ने बचाई जान

Saharanpur News
सहारनपुर : सहारनपुर के खनन कारोबारी ने कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है। पीड़ित कारोबारी ने एसएसपी सहारनपुर और एसएसपी हरिद्वार को शिकायती पत्र भेज इन्साफ की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप ही कि 17 जनवरी की देर शाम कुछ लोगों ने पेट्रोल पम्प से उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता पीड़ित को ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो में डाल कर अज्ञात जगह ले गए।
Saharanpur News
पीड़ित के मुताबिक़ आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द भी कहे। अपहरण कर्ताओं ने पीड़ित से 10 लाख रूपये नगद और उसके हिस्से की जमीन अपने नाम कराने की मांग की। जैसे-तैसे अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छूट कर पीड़ित डायल 112 की मदद से घर पहुँच पाया। लेकिन पीड़ित को अपनी और परिवार की जान-माल का डर अभी सता रहा है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि सहारनपुर निवासी संदीप पुत्र जगमाल सिंह उत्तराखंड के बुग्गा वाला में खनन कारोबार करता है। जहां वह एक स्टोन क्रेशर ग्राम घेर पम्पा (बंजारनवाला) बुग्गावाला रोड जनपद हरिद्वार में अपने साथी के साथ मिलकर चलाता है। संदीप कुमार के मुताबिक़ अरविन्द चौहान, सन्दीप चौहान, अंशुल और मुकेश शर्मा उससे कई बार पचास हजार रूपये महीना स्टोन क्रेशर चलाने के लिए मांग कर रहे थे। पीड़ित ने सभी को रूपये देने से मना किया तो वे उसे लगातार धमकी दे रहे थे।
17 जनवरी की देर शाम करीब 8 बजे संदीप स्टोन क्रेशर पर अपना काम समाप्त करके अपने साथी के साथ घर सहारनपुर लौट रहा था। जैसे ही ये लोग घेर पम्पा गाँव के पास पेट्रोल पम्प पर पहुंचे तो धमकी देने वाले दर्जनों लोग पहले से ही वहाँ मौजूद थे। जहां सभी ने तमंचों और रिवाल्वर के बल पर उनकी कार रुकवा ली और संदीप के सिर पर रिवॉल्वर तान कर निचे उतार लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसको काले रंग की स्कॉर्पियो गाडी में डाल कर अपहरण कर लिया और पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।
News14Today से बातचीत में पीड़ित ने बताया कि अपहरण कर्ताओं ने रंगदारी में 10 लाख रूपये नगद और जमीन अपने नाम कराने की बात कही। अपहरण कर्ता पीड़ित को पहले नोएडा ले जाने की बात करते रहे लेकिन जब संदीप ने 10 लाख और जमीन देना स्वीकार किया तो वे उसको छुटमलपुर ले आये। जहां संदीप ने उनकी मांग पूरी करने की बात कहकर आरोपियों को पूरी तरह विश्वास में ले लिया जिसके बाद टॉयलेट का बहाना कर संदीप चकमा देकर भाग निकला। संदीप ने बताया कि उनके चंगुल से छूटते ही उसने डायल 112 पर फोन कर दिया। 4-5 मिनट में  ही डायल 112 उसके पास पहुँच गई। जब जाकर उसकी जान में जान आई और डायल 112 की मदद से घर पहुंच पाया।
पीड़ित संदीप ने बताया कि डायल 112 पर तैनात पुलिस जब उसको सकुशल छोड़ने जा रही थी तो दो अपहरणकर्ता उनका पीछा करते हुए रोक लिया। पुलिस के सामने भी उसके साथ बदसलूकी की गई। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद अपहरण कर्त्ता फरार हो गए। वहीं एसपी देहात सागर जैन बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित सहारनपुर का रहने वाला है जबकि घटना उत्तराखंड की है। बावजूद इसके मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरान्त की आगे की कार्यवाई की जायेगी। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts