लखनऊ : महाकुंभ में समाजवादी पार्टी के मुख्य संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर अब नया बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया कि, कुंभ मेले में जो भी आ रहा है, वह देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करे। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की फोटो भी पोस्ट की है।

अखिलेश यादव की इस पोस्ट पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अभद्र टिप्पणी कर बवाल खड़ा कर दिया है। राजू दास की विवादित टिप्पणी के बाद सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। गुस्साए सपाई महंत राजू दास की टिपण्णी के विरोध में उतर आए हैं। प्रदेश के कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही अयोध्या में सपा के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सीओ सिटी को तहरीर देकर महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
सांसद प्रिया सरोज समेत कई नेताओं ने बाबा को जेल भेजने की कर दी मांग, बोले – वह बाबा कहलाने लायक नहीं, अयोध्या में सपा नेता ने दर्ज कराई एफआईआर।
वहीं यूपी के मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज ने भी सोशल मीडिया साइट पर महंत राजू दास की टिप्पणी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है- क्या ये बाबा है? इतनी घटिया भाषा का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति बाबा हो सकता है? ये अभी तक जेल क्यों नहीं गया? पूज्य नेताजी पर गलत टिप्पणी करने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। सोनभद्र में भी महंत राजू दास की टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं।
सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और महंत राजू दास के पोस्टर को जूते-चप्पल से पीटा। फिर पोस्टर को आग के हवाले कर दिया। सपा कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन से महंत राजू दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बीच गोरखपुर में किसी कार्यक्रम में गए महंत राजू दास से जब इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो वो चुप्पी साध गए। उन्होंने इस विषय पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बताया यह भी जा रहा है कि महंत राजू दास ने अपना पोस्ट अब डिलीट भी कर दिया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...