Robbing The Moneylender : दिन दहाड़े सर्राफ व्यापारी से आभूषणों की लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
Published By Anil Katariya
Robbing The Moneylender सहारनपुर : एक ओर जहां यूपी पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है वहीं बेखौफ अपराधी चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देकर न सिर्फ यूपी पुलिस के दावे की पोल खोल रहे हैं बल्कि सीएम योगी की बुलडोजर कार्यवाई को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर का है जहां बुधवार की दोपहर थाना नकुड़ इलाके में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। Robbing The Moneylender
अंगूठी खरीदने के बहाने सर्राफ की दूकान में घुसकर वृद्ध सर्राफ से सोने के आभूषण से भरा डब्बा लूट लिया। घटना को अंजाम देकर लूटेरे फरार हो गए। लूट की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन फनन में मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है। लूट की घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
आपको बता दें कि कस्बा नकुड़ के जनक बाजार में नरेंद्र कुमार सर्राफ की ज्वेलर्स की दूकान है। जहां 80 वर्षीय पीड़ित सर्राफ नरेंद्र कुमार सोने चांदी के आभूषण बेचने का काम करते हैं। बुजुर्ग सर्राफ ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 : 00 बजे दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। दोनों यवको ने पहले तो पायल और अंगूठी दिखाने की बात कही। अंगूठी और पायल देखने के बाद दोनों युवक अपनी मां के साथ आने को कहकर चले गए। करीब आधा घण्टे बाद एक युवक वापस आया और सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। जैसे ही बुजुर्ग सर्राफ नरेंन्द्र कुमार ने तिजोरी से अंगूठियों भरा डिब्बा निकाल कर अंगूठी दिखाई तो वह युवक उनके हाथ से डिब्बा छीनकर भाग गया और थोड़ी दुरी पर बाइक लेकर खड़े दूसरे साथी के साथ मौके से फरार हो गया। Robbing The Moneylender
अंगूठी का डिब्बा लूटने के बाद सरार्फ ने शोर मचा दिया जिसके बाद आसपास के दुकानदार मौके पर पहुँच गए। सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंचे सीओ नीरज सिंह और कोतवाल राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ जाँच पड़ताल में जुट गए। सीओ नीरज सिंह ने घटना की बाबत पीड़ित सर्राफ से पूछताछ की। पीड़ित सर्राफ के मुताबिक लूटी गई अंगूठियों के डिब्बे में करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने के आभूषण बताए हैं। जिनकी कीमत करीब नौ लाख रुपये है। सीओ नीरज सिंह ने बताया कि थाना नकुड़ पुलिस लूटेरों की तलाश में जुट गई है। बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही सर्राफ के लूटेरो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। Robbing The Moneylender
वहीं दिनदहाड़े बुजुर्ग सर्राफ से लूट की घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुभाष सिंघल, नगर अध्यक्ष सतीश सिंघल, महामंत्री पंकज जैन समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंच गए। व्यापार मंडल ने लूट की घटना का खुलासा करने की मनाग की है। Robbing The Moneylender
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...