Burning Alive in Car : सड़क हादसे के बाद कार में ज़िंदा जल गए एक ही परिवार के चार लोग, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Published By Roshan Lal Saini
Burning Alive in Car सहारनपुर : मंगलवार की दोपहर अंबाला-देहरादून हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ़्तार ट्रक ने आल्टो कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑल्टो कार में शार्ट शर्किट होने से अचानक आग लग गई। वायरिंग में आग लगने से कार की सारी खिड़कियां लॉक होने से सभी लोग कार में फंस गए। जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 4 लोग ज़िंदा जल गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है ट्रक की टक्कर लगने से कार दो ट्रकों के बीच में फंस गई थी। आगे वाला ट्रक चालक गाडी लेकर मौके से फरार हो गया जबकि टक्कर मारने वाले ट्रक को मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया है।

आपको बता दें कि ज्वालापुर निवासी उमेश गोयल की बहन हरियाणा के जगाधरी में रहती है। सोमवार की देर रात उमेश गोयल की बहन की मौत हो गई थी। वे बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने ज्वालापुर से जगाधरी के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान इलाके के चुनैटी फाटक के पास पुल पर पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने ओवर टेक करने की जल्द बाजी में कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उमेश की कार आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा कर दोनों ट्रकों के बीच में फंस गई। जिससे ऑल्टो कार में अचनाक आग लग गई और वायरिंग जलने से कार की पॉवर विंडो बंद हो गई। देखते ही देखते धधकती आग ने कार को अपनी चपेट ले लिया। जिसके चलते कार में सवार एक ही परिवार के दो महिलाओ समेत चार लोग ज़िंदा जल गए। Burning Alive in Car

जानकारी के मुताबिक़ नेशनल हाइवे पर इन दिनों काम चल रहा है। जिसके चलते NHI ने हाईवे के ट्रेफिक को वनवे किया हुआ है। यही वजह रही कि कार को ओवर टेक करते हुए पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में जीजा-साला और नन्द भाभी की ज़िंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया और कार में फंसे सभी शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान 70 वर्षीय उमेश गोयल पुत्र कबूल गोयल, सुनीता गोयल उम्र 65 पत्नी उमेश गोयल, अमरीश जिंदल उम्र 55 पुत्र गोकल जिंदल और गीता जिंदल उम्र 50 पत्नी अमरीश जिंदल निवासी 96 बसंत विहार ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई है। ऑल्टो कार में सवार होकर जवालापुर से जगाधरी जा रहे थे। Burning Alive in Car
कार में आग लगने से चरों के शव बुरी तरह जल चुके थे। हादसे की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कटर से काटकर चारों शवों को बाहर निकालना पड़ा। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 11.30 बजे एक कार में आग लगने की सूचना मिली। ऑल्टो कार यूपी-16 नोएडा नंबर की है। पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी है। जिससे अचनाक शार्ट शर्किट होने से कार में आग लग गई। मृतकों परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रक को कब्जे लेकर चालक और परिचालक को भी हिरासत में ले लिया है। हादसे की जाँच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। Burning Alive in Car
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...