Rajput society warned Bhim Army : राजपूत समाज के लोगों ने भीम आर्मी को दी चेतावनी, बोले सीएम योगी को किया जा रहा टारगेट, हमले को बताया चंद्रशेखर की साजिश
Published By Anil Katariya
Rajput warned Bhim Army सहारनपुर : भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पर हुए आत्मघाती हमले के बाद दो जातियों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। राजपूत समाज ने भीम आर्मी चीफ को न सिर्फ कड़ी चेतावनी दी बल्कि सरकार से भीम आर्मी संगठन पर बैन लगाने की मांग की है। राजपूत समाज के लोगों ने चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण पर हुए हमले को जहां एक बड़ी साजिश करार दिया है वहीं पुलिस कार्यवाई पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि हमले के बाद चंद्रशेखर ने अपने पदाधिकारी से राजपूत समाज के खिलाफ़ अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल कराया है। जिससे समस्त राजपूत समाज की भावनाएं आहत हुई है।

भीम आर्मी पदाधिकारी ने वायरल वीडियो में राजपूत समाज को ललकारा है और पुरे समाज को भद्दी भद्दी गालियां दी है। जिसके बाद राजपूत समाज और भीम आर्मी जुबानी जंग में आमने सामने आ गए है। राजपूत समाज ने चेतावनी स्वीकार करते हुए कहा कि आज हम उनके शहर में आए हैं। जिसमे हिम्मत हो तो आकर मिले। अगर कोई दो मारेगा तो कोई 4 मारेगा कोई 100 मारेगा। यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा।
आपको बता दें कि बीते 28 जून को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के ऊपर थाना देवबंद इलाके में जानलेवा हमला हुआ था। स्विफ्ट कार सवार हमलावरों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में जेआ रहे भीम आर्मी चीफ पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। हमले में वे बाल बाल बच जबकि गोली के छर्रे लगने से चंद्रशेखर घायल हो गए। भीम आर्मी चीफ पर हमला करने वालों की गाड़ी बरामद होने पर पता चला कि हमलावर राजपूत समाज से तालुक रखते हैं। यही वजह है कि भीम आर्मी चीफ समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी समेत राजपूत समाज पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नही सोशल मीडिया पर राजपूत समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के साथ ललकारने का वीडियो भी वायरल कर दिया। जिससे राजपूत समाज मे आक्रोश फैल गया। यही वजह है कि राजपूत समाज ने भीम आर्मी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। Rajput society warned Bhim Army

ये भी देखिये... मोदी को 2024 का चुनाव जिताएगा मुसलमान
राजपूत समाज के लोगों ने NEWS 14 TODAY से बातचीत में कहा कि सहारनपुर में भीम आर्मी पिछले कुछ सालों से लगातार समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। ऐसे में एक सामाजिक संगठन होने के नाते अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने इसके ख़िलाफ़ मुहिम चलाई है। पूर्वांचल में ब्राह्मणो पर हमलो में भीम आर्मी के ख़िलाफ़ आंदोलन हो , हिंदू देवी देवताओ पर दिल्ली में अभद्रता हो , पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जातीय टिप्पणियाँ ये सब कुछ इस बात की और इशारा है की यह संगठन हिंदुओ की अखंडता और क्षत्रियों के शौर्य पर लगातार कुठाराघात कर रहा है। जिस तरह मुग़ल आक्रांताओं ने भारत की अस्मिता पर लगातार हमले किए वही काम आज ये चंद्रशेखर द्वारा किया जा रहा है। भीम आर्मी चीफ पर हुआ हमला महज एक नौटंकी है जो चंद्रशेखर ने खुद सुनियोजित किया है। राजनीतिक लाभ उठाने के लिए चंद्रशेखर ने अपने ऊपर खुद हमला कराया है। Rajput society warned Bhim Army

ये भी देखिये... यें विवादित भाषण को सुनकर गोली मार देते है ?
सांप के काटने से छात्रा की मौत, अंतिम संस्कार के बाद चिता के बाद तांत्रिक क्रिया से दहशत में ग्रामीण
हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उमेश भाटी ने कहा कि यह रावण जहां स्वतंत्रता सेनानी वीर चंद्रशेखर आजाद जी के नाम को भी बदनाम कर रहा है वहीं भारतीय सेवा ( ARMY ) को भी बदनाम किया जा रहा है। चंद्रशेखर राजपूत समाज को ललकार रहा है और समाज के खिलाफ अभद्र टिपण्णी कराई है। राजपूत समाज पहले किसी को छेड़ता नही अगर कोई हमे छेड़ेगा तो हम उसको छोड़ते नही। NEWS 14 TODAY से बातचीत में सूर्य प्रताप राणा ने कहा कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण हमले के बाद राजपूत समाज को टारगेट कर रहा है। उनका केवल एक ही मकशद है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं जो किसी जाति विशेष के मुख्यमंत्री नही हैं वे सर्व समाज और सभी धर्मों के मुख्यमंत्री हैं। लेकिन भीम आर्मी के चंद्रशेखर का मकसद राजपूत समाज के बहाने मुख्यमंत्री योगी को टारगेट करना है। यही काम उस गठबंधन का जिस गठबंधन में चंद्रशेखर काम कर रहे हैं क्योंकि गठबंधन भी राजपूत समाज को टारगेट कर रहा है। Rajput society warned Bhim Army
उन्होंने कहा कि अगर चंद्रशेखर आजाद या भीम आर्मी के लोग हमसे मिलने नहीं आए तो हम उनके घर भी जाएंगे। जहां उनसे हर तरिके से बातचीत की जाएगी। भीम आर्मी को ललकारते हुए कहा कि उनकी मां ने दूध पिलाया हो तो सामने आये। ऐसे फेसबुक, व्हाट्सप या सोशल मीडिया पर गीदड़ धमकियां देने से कुछ नहीं होता। राजपूत समाज उनकी इन गीदड़ धमकियों से डरने वाला नहीं है। Rajput society warned Bhim Army
प्रदेश अध्यक्ष बोले जयंत चौधरी गलत जगह फसें है
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...