Student Snake Bitten: सांप के काटने से छात्रा की मौत, तांत्रिक ने जलती चिता के पास की तांत्रिक क्रिया
Published By Roshan Lal Saini
Student Snake Bitten सहारनपुर : सहारनपुर के थाना गंगोह (GANGOH) इलाके के गांव जंधेड़ा के श्मशान में अजीबो गरीब घटा देखने को मिली है। जहां शर्पदंश से मरी युवक की चिता पर तांत्रिक क्रिया की गई है। किसी अज्ञात तांत्रिक ने जलती चिता के पास तांत्रिक क्रिया कर आत्मा को कब्जे में लेने का प्रयास किया है। श्मशान में जली हुई चिता के पास किसी तांत्रिक ने रविवार मिठाई, शीशा, कंघी, चाट, तेल आदि रखा हुआ था। जिसे देखने के बाद गाँव में न सिर्फ दहशत का माहौल बना हुआ है बल्कि इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई श्मशान में हुई तांत्रिक क्रिया के बाद चिंतित है। मृतक युवती बीएसी की छात्रा थी। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक छात्रा का फाइल फोटो
Student Snake Bitten: आपको बता दें कि थाना गंगोह इलाके के गांव जंधेड़ा निवासी सुरेशपाल की 18 वर्षीय पुत्री मंजू को घर में सोते वक्त सांप ने काट लिया था। जिसके बाद परिजन मनु को लेकर पहले ओझा के पास ले गए जहां दो दिन तक झाड़फूंक की गई। लेकिन झाड़फूंक के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा।
युवती की हालत बिगड़ी तो आनन फानन में परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शनिवार की शाम गाँव के श्मशान में विधि विधान के साथ छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया। रविवार की शाम को जब परिजन श्मसान में चिता देखने पहुंचे तो वहां का नजारा देख सब हैरान रह गए। चिता के पास चुनरी, साबुन, मिठाई, शीशा, कंघी, चाट, तेल, सिंदूर, फूल, मालाएं, तंत्र क्रिया का सामान रखा हुआ मिला। Tantrik Action on Funeral Pyre of Student
ये भी देखिये... यें विवादित भाषण को सुनकर गोली मार देते है ?
Student Snake Bitten: बीएससी की छात्रा मंजू की सर्पदंश से मौत के बाद जहां पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ था वहीं कोई तांत्रिक श्मशान में चिता के पास तांत्रिक क्रिया कर रहा था। तांत्रिक क्रिया होने की सुचना गांव में आग की तरह फ़ैल गई। सुचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए, ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि कोई तांत्रिक द्वारा श्मशान में चिता के पास तंत्र क्रिया कर छात्रा की आत्मा को कब्जे में करने की कोशिश की गई है। जिससे गांव क ग्रामीण खौफजदा है। ग्रामीणों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं क्रिया करने वाला तांत्रिक गांव में अप्रिय घटना ना कर दे। हालाँकि अभी तक ग्रामीणों ने पुलिस को भी इस मामले की शिकायत नहीं की है। Student Snake Bitten

Student Snake Bitten: ग्रामीणों के मुताबिक़ गुरूवार की देर रात सुरेश पाल के घर में जहरीला सांप घुस गया था। जिसने घर में सो रही 18 वर्षीय मंजू को डस लिया। आनन फानन में परिजन मंजू को ओझा के पास लेकर गए थे। झाड़फूंक के बाद उसकी हालत बगड़ी तो उसको जिला अस्पताल के लिए ले जाया गया लेकिन जहर पुरे शरीर में फ़ैल जाने की वजह से बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जबकि घर में घुसे सांप को भी ढूंढ कर मार दिया गया। छात्रा को काटने वाला सांप जहरीली प्रजाति का बताया जा रहा है। उधर ग्रामीण श्मशान में तंत्र क्रिया करने वाले तांत्रिक का पता लगाने में जुटे हैं। Student Snake Bitten
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...