UP ATS Exposes Conversion Gang

UP ATS Exposes Conversion Gang : ATS टीम ने लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का कियाया भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

UP ATS Exposes Conversion Gang : ATS टीम ने लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Published By Roshan Lal Saini
UP ATS Exposes Conversion Gang सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाने के दावे कर रही है वहीं उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर का है जहां यूपी ATS ने टीम ने लालच देकर जबरन धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ATS की टीम ने पीड़ित की शिकायत पर सहारनपुर से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त न सिर्फ ऑफलाइन इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए उकसाते थे बल्कि ऑनलाइन गेम के माध्यम से भी इस्लाम धर्म कबूलने के लिए प्रेरित करते थे। ATS की टीम ने साक्ष्यों के आधार पर सहारनपुर निवासी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
 UP ATS Exposes Conversion Gang
आपको बता दें कि एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग लालच देकर, बहला फुसलाकर और जहन्नुम का भय दिखाकर अवैध धर्मातरण का कार्य कर रहे हैं। सूचना को भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक रूप से पुष्ट करने और साक्ष्य मिलने के बाद अवैध धर्मांतरण की पुष्टि हुई। मामले की पुष्टि होने के बाद शनिवार को ATS ने नाजिम हसन उर्फ राशिद, मोहम्मद सादिक पुत्र मोहम्मद खालिद, अजहर मलिक पुत्र एहतेशाम मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने लकलच देकर धर्मांतरण कराना कबूल किया है। UP ATS Exposes Conversion Gang
पकड़े गए अभियुक्त नाजिम हसन उर्फ राशिद ने ATS पूछताछ में बताया कि सहारनपुर के मोहल्ला नवीननगर निवासी सोमदत्त सिंह से शुगर की दवाई देने को लेकर उसका परिचय हुआ था। इसके बाद नाजिम ने सोमदत्त के घर पर आना-जाना शुरू कर दिया। अभियुक्त नाजिम हसन उर्फ राशिद द्वारा गौरव पुत्र सोमदत्त को इस्लाम धर्म के बारे में समझा कर गौरव को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उकसाया था। इतना ही नही नाजिम हसन द्वारा गौरव को नमाज पढना, रोजा रखना आदि कार्य सिखाये तथा मदरसे में बुलाकर इस्लाम को दुनिया का सबसे अच्छा धर्म बताकर तथा अन्य धर्मो को गलत बताया। पीड़ित गौरव उपरोक्त में भय व्याप्त कर बहला कर जॉब का तथा निकाह कराने का लालच दिया और हिन्दू से मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर दिया। UP ATS Exposes Conversion Gang
UP ATS Exposes Conversion Gang
पकड़े गए अभियुक्त के मुताबिक रेशना निवासी बंगलोर, कर्नाटक ने गौरव को ऑनलाइन कैरम बोर्ड के माध्यम से सम्पर्क कर प्रेम जाल में फंसाकर उसको इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए प्रेरित किया। अभियुक्त सादिक व अजहर ने गौरव के इस्लाम धर्म स्वीकार करने की मनोदशा में आने के बाद उसे इस्लाम धर्म अपनाने में सहयोग किया था। इसके लिए बाकायदा आर्थिक मदद भी की गयी। पीड़ित की शिकायत पर मामले को लेकर सहारनपुर थाना सदर बाजार में धारा 420/506/354, 295A व 03 व 5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। घटना का खुलासा ATS टीम ने किया है यही वजह है कि स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है। UP ATS Exposes Conversion Gang
पकड़े गए अभियुक्त का विवरण
1, नाजिम हसन उर्फ राशिद, निवासी गाँव खजूरहेडी, जनपद सहारनपुर।
2, मोहम्मद सादिक पुत्र मोहम्मद खालिद, निवासी मेघछप्पर, जनपद-सहारनपुर।
3, अजहर मलिक पुत्र एहतेशाम मलिक, निवासी मोहल्ला मोहम्मदपुर माफी, हसनपुर जनपद सहारनपुर।
UP ATS Exposes Conversion Gang

Similar Posts