Pakistan Beggers Caught : उमरा के बहाने अरब देशों में भीख मांगने जाते हैं पाकिस्तानी, FIA की कार्यवाई में फ्लाइट से उतारे गए 24 भिखारी
Published By Anil Katariya
Pakistan Beggers Caught : पडोसी देश पाकिस्तान से अजीबो गरीब खबर आई है। मुल्तान एयरपोर्ट पर सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट से 24 भिखारियों को उतारा गया। जानकारी के मुताबिक़ ये भिखारी उमरा करने के बहाने भीख मांगने खाड़ी देश जाने का प्रयास कर रहे थे। पकिस्तान के अख़बारों में यह खबर सुर्खियां बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी भिखारियों की इस करतूत के बाद दुनिया भर में थू थू हो रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ अलग अलग दिनों में संघीय जांच एजेंसी ( FIA ) ने यह कार्यवाई की है।

पाकिस्तान के दैनिक अखबार डॉन में छपी खबर के अनुसार ( FIA ) संघीय जांच एजेंसी को शनिवार यानि 30 अगस्त की देर रात सुचना मिली थी कि मुल्तान एयरपोर्ट से सऊदी अरब जाने वाली उड़ान में आठ कथित भिखारी चढ़े हुए हैं। जो उमरा करने के बहाने से सऊदी अरब जाने की फिराक में हैं। ताकि वहां जाकर ये लोग भीख मांग सके। पंजाब सूबे के मुल्तान एयरपोर्ट पर गत कुछ दिनों में यह दूसरी घटना है जब अरब देश जाने वाले भिखारियों को फ्लाइट से उतारा गया। पकिस्तान के स्थानीय अखबारों मुताबिक दो दिन पहले भी FIA ने मुल्तान एयरपोर्ट पर सऊदी अरब जाने वाली उड़ान से 11 महिलाओं, चार पुरुषों और एक बच्चे समेत 16 लोगों को उतारा था। ये सभी सऊदी अरब में उमरा वीजा लेकर जा रहे थे। जैसा कि आप सब जानते है कि उमरा मक्का-मदीना में की जाने वाली धार्मिक यात्रा है, जो साल में कभी भी की जा सकती है। Pakistan Beggers Caught
ताक पर लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ की गरिमा, संसद सदस्यों की बदजुबानी से बिगड़ रहा माहौल

आपको बता दें की भारत के पडोसी देश पकिस्तान में हालात इतने बुरे हो चले हैं कि वहां के भिखारियों के सामने भी खाने-पीने के लाले पड़े हैं। यही वजह है कि पाकिस्तानी भिखारियों ने अब अपना दश छोड़ने का मन बनाया हुआ है। जिसके चलते पकिस्तान के भिखारी अरब देशों का रुख कर रहे हैं। उमरा करने के बहाने वीजा लेकर फ्लाइटो से उड़ान भर रहे हैं। लेकिन संघीय जांच एजेंसी की सतर्कता से उनके मंसूबो पर पानी भी फिरता नजर आ रहा है। Pakistan Beggers Caught
ये भी देखिये… क्रांतिकारी दलित युवक बोला चंद्रशेखर ने पार्टी बनाकर समाज को किया दोफाड़
पकड़े गए पहले समूह ने पूछताछ के दौरान FIA अधिकारियों को बताया कि वे भीख मांगने के लिए सऊदी अरब जा रहे थे। इन लोगों को उमरा के लिए गए वीजा की मियाद पूरी होते अपने देश पाकिस्तान वापस लौटना था। ख़ास बात ये है कि भिखारियों की यह गिरफ्तारी ठीक ऐसे वक्त पर हुई जब विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संसद के उच्च सदन में बड़ा खुलासा किया है। खुलासे में बताया गया कि अधिकतर भिखारी गैर कानूनी तरीके से विदेश पहुंच जाते हैं। सीनेट समिति के समक्ष खुलासा करते हुए पाकिस्तानी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव ने बताया कि विदेश में पकड़े जाने वाले 90 फीसदी भिखारी पकिस्तान के रहने वाले हैं। विदेश मंत्रालय के सचिव जीशान खानजादा ने सीनेट की स्थायी समिति को एक महीने पहले ही बताया था कि ‘‘ पाकिस्तानी भिखारी जियारत के नाम पर पश्चिम एशियाई देशों में जाते हैं। इनमे से ज्यादातर लोग सऊदी अरब में उमरा वीजा लेकर जाते हैं। जहां ये लोग भीख मांगने की गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं।’’ Pakistan Beggers Caught

FIA इमीग्रेशनअधिकारी तारिक महमूद ने कहा कि इमीग्रेशन जांच के दौरान पता चला कि उक्त समूह सऊदी अरब भीख मांगने के इरादे से जा रहा है। बयान के मुताबिक, ‘‘उन्होंने (भीख मांगने के मामले में पकड़े गए लोग) बताया कि भीख में मिली आधी राशि उन्हें एजेंट को सौंपनी थी।’’ FIA ने कहा कि पकड़े गए लोगों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए मुल्तान में एजेंसी की मानव तस्करी रोधी इकाई के पास भेजा गया है। Pakistan Beggers Caught
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...