MP Imran Masood : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की धर्म गुरुओं को दो टूक, बोले- मेरे और अल्लाह का मामला बीच में ना आए मौलाना

Ulema Reaction On Imran Masood

सहारनपुर : सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का होली खेलना उलेमाओं को नागवार गुजरा। जिसके चलते उलेमाओं ने सांसद इमरान मसूद को न सिर्फ नशियत दी बल्कि अल्लाह से तौबा करने की सलाह दी थी। होली खेलने पर उलेमाओं ने कहा कि  किसी भी मुसलमान का होली खेलना शरीयत और इस्लामी नजरिए से गलत है। इसके लिए उन्हें अल्लाह से तौबा करनी चाहिए। उलेमाओं की नशियत पर इमरान मसूद ने कहा कि यह मसला मेरे और अल्लाह के बीच का है उलेमाओं को बीच में आने की जरूरत नहीं है।

Ulema Reaction On Imran Masood

आपको बता दें कि शुक्रवार को रंगो का त्यौहार होली धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ खूब रंग गुलाल उड़ाया। इमरान मसूद ने फतवों की नगरी बी देवबंद में हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ होली खेल जहां हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिशाल पेश की है वहीं  इमरान मसूद के होली खेलने से देवबंदी उलेमा आग बबूला हो गए। उलेमाओं ने कहा है कि मुसलमान को शरीयत का पालन करना चाहिए। गैर धार्मिक परंपराओं को अपनाना इस्लामी नजरिए से गलत है।
होली खेलने पर उलेमाओं के ब्यान पर पलटवार करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि ला इलाहा इल अल्लाह मोहम्मद रसूलल्लाह इसके बाद ना तो किसी को कुछ बताने की जरूरत है ना किसी को कुछ कहने की जरूरत है। मेरे और अल्लाह के बीच में मुझे किसी के सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं है यह तो अल्लाह का काम है हमें क्या सजा देनी है या नहीं।
इमरान मसूद ने कहा कि हम लोग सियासत कर रहे हैं और सियासत के अंदर किस तरीके से फैसले होंगे वह मुझे करने हैं जो जिसका काम है वह उसी को अच्छा लगता है। मैं सियासत कर रहा हूं और मैं सियासत की ही बात करूंगा। यह मामला मेरे और अल्लाह के बीच का है इसलिए किसी को बीच आने की जरूरत नहीं है।
इजराइल में आतंकवाद को खत्म करने के लिए कदम उठाया गया है उस पर इमरान मसूद बोले की आतंकवादी देश के किसी व्यवस्था में हो उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। आतंकवादी को मारना चाहिए आतंकवादी को जीने का कोई अधिकार नहीं है जो लोगों को मारते हैं उन लोगों को जिंदा रहने का क्या अधिकार है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts