Loksabha Election : सैम पित्रोदा के ब्यान पर छिड़ गई बहस, इमरान मसूद ने बताया व्यक्तिगत ब्यान, पीएम मोदी पर निकाली भड़ास

Loksabha Election

Loksabha Election : सैम पित्रोदा के ब्यान पर छिड़ गई बहस, इमरान मसूद ने बताया व्यक्तिगत ब्यान, पीएम मोदी पर निकाली भड़ास

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Election : इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान के बाद देश भर में अलग ही बहस छिड़ गई है। सैम पित्रोदा के ब्यान पर जहां पीएम मोदी ने तंज कस्ते हुए कहा कि विरासत में मिली सम्पत्ति को सरकारी सम्पत्ति में समिल्लित करने की बात कर कांग्रेस LIC की तरह “जिंदगी के साथ भी-जिंदगी के बाद भी” टैग लाइन को सिद्द करना चाहती है।

Loksabha Election

सहारनपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने सैम पित्रोदा के ब्यान से न सिर्फ किनारा कर लिया है बल्कि उनके ब्यान को उनका व्यक्तिगत ब्यान बताया है। इमरान मसूद ने कहा की जो आदमी हमारे देश में हैँ ही नहीं उसके बारे में क्या बात करें। वो उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है। इस बीच इमरान मसूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमलावर रहें। Loksabha Election

ये भी पढ़िए …  राजपूतों के बाद अब जाट समाज ने खोला मोर्चा, गाजियाबाद की महा पंचायत ने बिगाड़े समीकरण

आपको बता दें कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कल बयान जारी कर कहा था कि US में 55 % विरासत टैक्स लगता है। अगर आपकी संपत्ति 100 मिलियन डॉलर है और आपकी मृत्यु के बाद आपके बच्चों को 45 फीसदी संपत्ति हस्तांतरित होती है बाकी 55 फीसदी सरकार रख लेती है। भारत में ऐसा नहीं होता, यहां भी विचार होना चाहिए। भारत में लोकसभा चुनाव के समय सैम पित्रोदा के इस ब्यान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। Loksabha Election

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

हर कोई उनके ब्यान की निंदा कर रहा है। देश के प्रधान मंत्री मोदी उनके ब्यान की न सिर्फ निंदा कर चुके हैं बल्कि लोकसभा चुनाव में भुनाने में जुटे हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता के ब्यान पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस की सच्चाई सबके सामने आने लगी है। भारत में अमेरिका का नियम लागू करना चाहती है। ये वही LIC बिना कम्पनी वाली बात हो गई “जिंदगी के साथ भी-जिंदगी के बाद भी”। यानि कांग्रेस संतान को विरासत में मिलने वाली सम्पति को सरकारी सम्पत्ति में शामिल करना चाहती है। Loksabha Election

ये भी पढ़िए … टोल कर्मियों ने बरातियों की गाड़ी पर किया हमला, पुलिस किया सौतेला व्यवहार, पीड़ितों ने लगाए आरोप

कांग्रेस नेता एवं लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद ने पीएम मोदी पर भड़ास निकालते हुए कहा कि मोदी जी को तो कोई ना कोई बहाना चाहिए। मोदी जी रोजगार की बात करें देश के बेरोजगार को क्या दिया? देश के अंदर बदहाल स्तिथि में पहुंचे किसान की बात करें, उसके उत्थान के लिए आप क्या करेंगे ? मोदी ने सेना और पुलिस की भर्तियां रोक दी और ऊपर से अग्निवीर योजना लागू कर दी इस मुद्दे पर बात करें। मोदी ने देश के नौजवानो का भविष्य बर्बाद कर दिया इस पर बात करें इधर उधर की बात क्यों कर रहे है ? Loksabha Election

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts