Saharanpur News

Saharanpur News : टोल कर्मियों ने बरातियों की गाड़ी पर किया हमला, पुलिस किया सौतेला व्यवहार, पीड़ितों ने लगाए आरोप

Saharanpur News : टोल कर्मियों ने बरातियों की गाड़ी पर किया हमला, पुलिस किया सौतेला व्यवहार, पीड़ितों ने लगाए आरोप

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur News : सहारनपुर में हाइवे पर बनाये गए टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की गुंडागर्दी थमने का नाम नही ले रही है। आये दिन मामूली बात पर राहगीरों के साथ टोल कर्मी दुर्व्यवहार और मारपीट कर रहे हैं। इतना ही नहीं राहगीरों पर जानलेवा हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। ताज़ा मामला थाना फतेहपुर इलाके छुटमलपुर टोल प्लाजा का है जहां शनिवार की देर शाम टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों ने बारातियों पर जानलेवा हमला कर दिया।

Saharanpur News

ये भी पढ़िए … सरकारी स्कूल में जबरन दी जा रही इस्लामिक तालीम, उर्दू के साथ सिखाई जा रही हिज़ाब और बुरखा खूबियां, शासन प्रशासन से की शिकायत

टोल प्लाजा कर्मियों ने लाठी डंडों से गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिया। हमले में कई बारातियों को चोट आई है। इतना ही नही जब मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान घायलों को जिला अस्पताल ले जाने लगे तो तो उनकी कार भी रोक ली गई और लाठी डंडों से हमला कर दिया। जैसे तैसे प्रधान ने गाड़ी भगाकर जान बचाई। बारातियों ने थाना फतेहपुर में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। जहां पुलिस ने पीड़ितों के साथ सौतेला व्यवहार किया और कई घण्टे बाद घायल बरातियों का मेडिकल करा जांच की खानापूर्ति की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Saharanpur News

आपको बता दें कि देहरादून हाइवे स्थित थाना फतेहपुर इलाके में कस्बा छुटमलपुर के पास गांव चमारीखेड़ा के पाश टोल प्लाजा बनाया हुआ है। जहां शनिवार की रात बरातियों और टोलकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद टोल कर्मियों ने बारातियों पर जानलेवा हमला कर दिया। बारातियों को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिससे दोनों कई बतातियों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद सभी घायल उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर भर्ती किये गए। Saharanpur News

ये भी पढ़िए … गंगा स्नान कराने के बहाने ले जाकर बेटे-बहु ने कर बजुर्ग महिला की हत्या, शव नहर में फेंक गुमसुदगी कराई दर्ज

आरोप है कि पुलिस ने मारपीट करने वाले टोलकर्मियों के खिलाफ कार्यवाई करने की बजाए फर्जी मेडिकल करा कर उल्टा पीड़ित बरातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि घायल बारातियों की तहरीर पर मुकदमा लिखना तो दूर घायलों का मेडिकल भी नहीं कराया। उल्टा उन्हें जेल भेजने की धमकियां देकर थाने से भगा दिया। Saharanpur News

जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही शेखुपुर मुजाहिदपुर के प्रधान मोहम्मद आजम घायल बरातियों को लेकर सहारनपुर जा रहे थे। इसी बीच टोल प्लाजा पर तैनात गुंडों ने उनकी कार को जबरन रोक लिया और प्रधान पर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया। जैसे तैसे प्रधान आजम ने कार को दौड़ा कर अपनी और कार सवारों की जान बचाई। Saharanpur News

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

इसके बाद प्रधान ने बसपा के लोकसभा प्रत्याशी माजिद अली को सूचना दी। माजिद अली के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे। इसके बाद बरातियों की तरफ से आठ-दस टोलकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। उधर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। जिनके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts