Friend Gave Horrific Death Husband Wife : होमगार्ड ने जेल में बंद दोस्त की पत्नी से बनाये संबध, बाहर आते ही होमगार्ड को जलाया, उसकी पत्नी को दे दी खौफनाक मौत
Published By Roshan Lal Saini
Friend Gave Horrific Death Husband Wife सहारनपुर : सहारनपुर की थाना सदर बाजार पुलिस ने 2 दिन पहले हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए अभियुक्त ने पत्नी के साथ अवैध संबंधो के शक में न सिर्फ अपने होमगार्ड दोस्त की ह्त्या की है बल्कि बीच बचाव करने आई होमगार्ड की पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं शवों को ठिकाने लगाने के लिए जहां महिला के शव को कृष्णा नदी में फेंक दिया था वहीं होमगार्ड के शव को एक बिटौड़े में डाल कर जला दिया था। पुलिस हिरासत में आये दोस्त ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक़ हत्यारोपी शवों को कार की दिग्गी में रखकर भागड़ा नहर में डालने का प्लान था।

आपको बता दें कि ज्वालाजी एक्सटेंशन निवासी श्रीराम उर्फ़ मिन्टू यूपी पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात था। श्रीराम और बहार आलम पुत्र लियाकत निवासी कस्बा रामपुर मनिहारन आपस में अच्छे दोस्त थे। जिसके चलते दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। 45 वर्षीय होमगार्ड श्रीराम के इकलौते बेटे ने 2023 में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद अब श्रीराम अपना परिवार आगे बढाने के लिए दूसरी शादी के लिए प्रयास कर रहा था। जिसको लेकर श्रीराम का अपने घर में विवाद भी चल रहा था। बेटे की मौत के बाद होमगार्ड श्रीराम शराब पीने का आदि हो गया था। बहार आलम और श्रीराम एक साथ बैठकर शराब भी पीने लगे थे। Friend Gave Horrific Death Husband Wife
युवतियों ने चाय के बहाने बैंक कर्मी को घर में बुलाया, अश्लील हरकत करते हुए कर दी लूट
वहीं शहरीराम के दोस्त बहार अलाम ने करीब 5 साल पहले शहजादी से कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद बहार आलम 2019 में एक मुकदमे के चलते 6 महीने के लिए जेल चला गया था। बहार आलम के मुताबिक़ उसके जेल जाने केबाद श्रीराम ने उसकी पत्नी शहजादी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसकी पीठ पीछे वह शहजादी के पास आता जाता रहता था। इस बात का खुलासा भी श्रीराम ने खुद 3 महीने पहले उस वक्त किया था जब वे दोनों शराब पी रहे थे। Friend Gave Horrific Death Husband Wife

बहार आलम के मुताबिक़ नशे में श्रीराम ने मुझसे कहा कि “तेरी घरवाली तेरे लायक नही है तू अपनी पत्नी को मुझे ही दे दे।” जिस पर मुझे शक हुआ कि श्रीराम इस तरह की बात क्यों कर रहा है, फिर मुझे जानकारी हो गयी कि श्रीराम व मेरी पत्नी के गलत सम्बन्ध है और मैं, श्रीराम से बदला लेने की योजना बनाई। रविवार की शाम करीब 6 बजे बहार आलम ने श्रीराम को फोन करके पूछा कि कहाँ हो तो उसने बताया कि मै टेलीफोन एक्सचेंज के पास बिजेन्द्र के आफिस में बैठा हूँ। जिसके बाद वह आईटीआई के सामने के ठेके से शराब की बोतल लेकर बिजेन्द्र के ऑफिस पहुंच गया। जहाँ पहले से ही बिजेन्द्र और श्रीराम बैठे हुए थे। वहां तीनो ने मिलकर शराब पी। जबकि श्रीराम पहले से ही शराब के नशे में था। शराब पीने के दौरान श्रीराम की पत्नी भी वहां आ गयी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पत्नी को शांत करते हुए श्रीराम अपनी पत्नी को साथ लेकर अपने घर ज्वालाजी एक्सटेंशन चला गया। वहीं पीछे-पीछे बहार आलम भी अपनी सेन्ट्रो कार से श्रीराम के घर पहुंच गया। Friend Gave Horrific Death Husband Wife
जैसे ही बहार आलम उनके कमरे मे गया तो श्रीराम व उसकी पत्नी आपस मे जोर-जोर से लड़ रहे थे। पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद में श्रीराम की पत्नी को चोट लग गयी। इसी बीच बहार आलम ने श्रीराम को ठिकाने लगाने का मौका मिल गया और ह्त्या करने के इरादे से पास पड़ी ईट उसके सिर पर मार दी। यह देख इसकी पत्नी चिल्लाने लगी तो बहार आलम ने उसके भी सिर पर एक वार कर दिया। जिससे वो भी बेहोश होकर गिर गयी और उसकी भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इसके बाद बहार आलम ने दोनों के शवों को ठिकाने लगाने के बारे में छुपाने के लिए दूर-दूर डालने का प्लान बनाया। Friend Gave Horrific Death Husband Wife
पुलिस पूछताछ में बहार आलम ने बताया कि श्रीराम को अपनी कार की डिग्गी मे डाल लिया और उसकी पत्नी को पीछे वाली सीट पर खींचकर डाल लिया। श्रीराम की पत्नी किरण की डैडबाडी को उसने भोजपुर के जंगल में समुन्द्रशोक में डाल दिया जोकि मेरे ननिहाल दादहेडू के पास था। इसके बाद श्रीराम के शव को पंजाब की भागडा नागल नहर में डालने लिए निकल पड़ा। जहाँ वह पहले पानीपत मण्डी में काम कर चुका था। लेकिन रास्ते मे उसको बिटोरा दिखायी दिया मैने सुनसान बिटोरा देख श्रीराम की लाश बिटोरे मे डालकर गोसे ऊपर से रखकर फूस पत्ती में माचिस से आग लगा दी। इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए मौके से उठाया हुआ डंडा व खून में सनी अपनी शर्ट को बिटोरे में ही आग में डाल जला दिए। Friend Gave Horrific Death Husband Wife
एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाजार व स्वाट/सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम महज 36 घण्टे के भीतर दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा किया है। घटना कारित करने वाले एक शातिर अभियुक्त बहार आलम गाडा पुत्र लियाकत निवासी रामपुर मनिहारन को चुनहेटी अन्डर बाईपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार नं.DL 3 CBF 2598 व मृतका किरण व मृतक होमगार्ड श्रीराम उर्फ मिन्टू के 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर समय से न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। Friend Gave Horrific Death Husband Wife
खुलासे से पहले परिजनों ने मृतक होमगार्ड पर पत्नी किरण की हत्या कर छिपाने का आरोप लगाया था। जब पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की तो मामला कुछ ओर निकला। क्योंकि पुलिस को नदी से किरण का शव मिला था तो वहीं एक बिटोड़े में जली हुई युवक की लाश मिली थी। हालाँकि पुलिस भी यही आशंका जताती रही कि होमगार्ड श्रीराम ने पत्नी की हत्या कर न सिर्फ शव को नदी में फेंक दिया बल्कि खुद बिटौड़े में जलकर आत्महत्या की है। लेकिन जब पुलिस ने उनके मोबले डिटेल्स और आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का सही खुलासा हो पाया। Friend Gave Horrific Death Husband Wife
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...