ED Action Against AAP MLA : एक रुपया वेतन लेने वाले AAP विधायक की 35 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति कुर्क, सियासी गलियारों में मची खलबली

ED Action Against AAP MLA

ED Action Against AAP MLA : एक रुपया वेतन लेने वाले AAP विधायक की 35 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति कुर्क, सियासी गलियारों में मची खलबली

Published By Roshan Lal Saini
ED Action Against AAP MLA : एक ओर जहां AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा ईमानदारी का राग आलाप रहे थे वहीं ईडी की जांच ने न सिर्फ AAP विधायक की ईमानदारी की पोल खोल दी बल्कि विधायक की कम्पनी की 35 करोड़ से ज्यादा की अकूट सम्पति जब्त की है। ईडी ने यह कार्यवाई बैंक ऑफ इंडिया की लुधियाना शाखा की शिकायत पर की है। शिकायत पर ईडी ने 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।
ED Action Against AAP MLA
ये भी पढ़िए … सहारनपुर में मकान की छत पर चढ़ गए गाय और सांड, अखिलेश यादव ने अर्थव्यवस्था को लेकर कर दिया सवाल
आपको बता दें कि बैंक ऑफ़ इंडिया ने ईडी को 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच और सबूतों आधार पर ईडी ने पंजाब की अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा नवंबर माह में ही गिरफ्तार कर लिया था। प्रवर्तन निदेशालय ED ने 40.92 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में आम आदमी पार्टी विधायक जसवंत सिंह माजरा की कंपनी की 35.10 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दिया है। मालेरकोटला स्थित तारा कॉर्पोरेशन कंपनी की संपत्ति को कुर्क की गई है। AAP विधायक इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। ED Action Against AAP MLA
ईडी अधिकारियो के मुताबिक “लोन राशि को तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड से विभिन्न फर्जी फर्मों में ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही तारा हेल्थ फूड्स लिमिटेड में प्राप्त राशि का प्रयोग लोन लेने के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए किया गया। 3.12 करोड़ रुपये विधायक माजरा के व्यक्तिगत खातों में डायवर्ट की गई थी, इसके अलावा 33.99 करोड़ रुपये मेसर्स टीएचएफएल को दिए गए थे।” ED Action Against AAP MLA
ED Action Against AAP MLA
AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा पर बैंक ऑफ इंडिया की लुधियाना शाखा की शिकायत पर 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में केस दर्ज किया गया था। मई 2022 में सीबीआई और सितंबर 2022 में ईडी ने उनके अमरगढ़ स्थित घर और अन्य परिसरों पर छापे भी मारे थे, जिसमें 16.57 लाख रुपये नकद मिले थे। ईडी और सीबीआई की जांच के अनुसार लोन का उपयोग उस उद्देश्य के लिए नहीं किया गया था, जिसके लिए बैंक से पैसा लिया गया था। इस मामले में ईडी ने 6 नवम्बर को AAP के ईमानदारी का ढोल पीटने वाले विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को गिरफ्तार किया था। ED Action Against AAP MLA
ये भी पढ़िए … सर्दी में इन जनपदों में नहीं खरीदे कंबल, जिला अधिकारियों पर गाज गिरना तय, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

आपको बताते चले कि जसवंत सिंह गज्जन माजरा आम आदमी पार्टी के वहीँ विधायक हैं जो एक रुपया वेतन लेने का एलान करके सुर्ख़ियों में आये थे। जसवंत सिंह ने आम आदमी पार्टी से विधायक बनने के बाद पंजाब की खराब वित्तीय स्तिथि का हवाला देते हुए सिर्फ एक रुपया वेतन लेने की घोषणा की थी। इसके लिए बाकायदा विधायक जी ने विधान सभा में एक शपथ पत्र भी दाखिल किया था। बावजूद इसके ईमानदारी का राग अलापने वाले AAP विधायक की पोल खुल गई। ईडी ने उनकी कम्पनी की 35.10 करोड़ की सम्पति को अटैच कर लिया है। पंजाब में विधायक के खिलाफ हुई इस कार्यवाई के बाद राजनितिक गलियारों में खलबली मची हुई है। ED Action Against AAP MLA

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts