Thief Was Tied Pole And Beaten Sticks : गन्ना समिति सचिव ने चोर को खंभे से बांधकर बरसाई लाठियां, सचिव गिरफ्तार
Published By Anil Katariya
Thief Was Tied Pole And Beaten Sticks सहारनपुर : सहारनपुर के दिल्ली रोड़ की पैरामाउंट कॉलोनी में चोर को चोरी करना मंहगा पड़ गया। पैरामाउंट कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार की सुबह पुराना लोहा और सरिया चोरी करते न सिर्फ रंगेहाथ पकड़ लिया बल्कि चोर को खम्बे से बांध कर पिटाई कर दी। इस दौरान जिसने भी देखा खंभे से बंधे युवक पर हाथ साफ़ कर दिया। हद तो उस वक्त हो गई जब कॉलोनी के अध्यक्ष अमित शर्मा ने मानवता की साड़ी हदें पार कर दी। अध्यक्ष अमित शर्मा ने पुलिस को सुचना देने की बजाये खुद ही सजा दे डाली। उन्होंने बेबश युवक पर बेरहमी से लाठी बरसा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी अध्यक्ष अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। अमित शर्मा गन्ना समिति में वरिष्ठ सचिव के पद पर तैनात हैं।
NBW वारंट जारी होने के बाद मंच पर भाषण दे रहे बसपा नेता, क्यों नहीं पकड़ पा रही पुलिस ?
आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह एक युवक थाना सदर बाजार इलाके के दिल्ली रोड़ स्तिथ पैरामाउंट कॉलोनी में पुराना लोहा चोरी करते हुए पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर न सिर्फ उसकी पिटाई शुरू कर दी बल्कि उसको खंभे से बांध लिया। जिसने भी देखा उसी ने हाथ साफ़ कर लिया। इसी बीच पैरामाउंट कॉलोनी के अध्यक्ष अमित शर्मा भी पहुँच गए। Thief Was Tied Pole And Beaten Sticks
ये भी देखिये …
ये भी देखिये … BSP को हराने के लिए हुई फंडिंग को लेकर मंजीत नौटियाल ने किया बड़ा खुलासा
अमित शर्मा गन्ना समिति में सचिव के पद पर तैनात हैं। उसने खंभे से बंधे युवक को छुड़ाने की बजाए उलटा लाठी से पिटाई करना शुरू कर दिया। वहीं खड़े किसी युवक ने घटना का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में कॉलोनी के अध्यक्ष अमित शर्मा एक के बाद एक कई लाठी बेबश युवक को मारते दिखाई दे रहे हैं। जबकि लाचार युवक हाथ-पांव जोड़ कर माफ़ी की भीख मांग रहा है। बावजूद इसके हर कोई मूकदर्शक बने हुए हैं। Thief Was Tied Pole And Beaten Sticks
17 दिन बाद सुरंग से सुरक्षित निकले 41 मजदूर, उठने लगे सवाल
खम्बे से बांध कर युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमा हरकत में आया और आनन फानन में आरोपी अमित शर्मा के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि खंभे से बांधकर युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में अंकित शर्मा नाम का शख्स लाठी से युवक को मार रहा है। थाना सदर बाजार पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। Thief Was Tied Pole And Beaten Sticks
ये भी देखिये … अगर अब दलितों पर हुआ अत्याचार तो भीम आर्मी की यह फ़ोर्स सिखाएगी सबक
पैरामाउंट कॉलोनी के अध्यक्ष अमित शर्मा द्वारा चोर की पिटाई का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी अमित शर्मा एक दिव्यांग युवक की बेरहमी से पिटाई कर चुके हैं। अब इसको सरकारी नौकरी की हनक कहें या फिर पॉश कॉलोनी के अध्यक्ष पद का रॉब कहा जाये जिसके चलते अमित शर्मा न सिर्फ थर्ड डिग्री जैसी सजा दे रहे हैं बल्कि कानून को भी हाथ में लेने से नहीं चूक रहे। ऐसे में उनके खिलाफ शख्त कार्यवाई की जाना गलत नहीं होगा। Thief Was Tied Pole And Beaten Sticks
ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाई फांसी, परिजनों की नाराजगी के बाद इंस्पेक्टर ने की थी लव मैरिज