Workers Came Out Safely From Tunnel

Workers Came Out Safely From Tunnel : 17 दिन बाद सुरंग से सुरक्षित निकले 41 मजदूर, उठने लगे सवाल

Workers Came Out Safely From Tunnel : 17 दिन बाद सुरंग से सुरक्षित निकले 41 मजदूर, उठने लगे सवाल

Published By Roshan Lal Saini

Workers Came Out Safely From Tunnel देहरादून : उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में 41 मजदूर 17 दिनों तक फंसे रहे। मंगलवार को रेड माइनर्स की मदद से न सिर्फ सभी सुरंग से बाहर निकाल लिए गए थे बल्कि सभी को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया है। जिसके बाद समूचे उत्तराखंड में दिवाली के 17 दिन बाद जश्न के साथ दीपावली मनाई जा रही है। लेकिन अब लोगों के जेहन में एक सवाल भी कौंध रहा है। आखिर सुरंग में कैसे इतने दिनों तक मजदूर  रहे हैं ? क्योंकि सभी मजदूर जब बाहर आए तो पूरी तरह से फिट और स्वस्थ मिले। मजदूरों के बाहर निकलते ही सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों का वीडियो सामने आया है।

Workers Came Out Safely From Tunnel

ये भी पढ़िए … ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाई फांसी, परिजनों की नाराजगी के बाद इंस्पेक्टर ने की थी लव मैरिज

आपको बता दें कि सिल्क्यारा सुरंग में जहां मजदूर फंसे हुए थे वहां 2 किलोमीटर तक लंबा टनल का एरिया था। सुरंग की कुल लंबाई साढ़े चार किमी है। वहीं 41 मजदूरों में एक मजदूर का वीडियो सामने आया है जो सभी को मोटिवेट कर रहा है। वीडियो में मजदूर कह रहा है कि “रात में पिक्चर देखी। रात में सोए थे तो एक मजदूर कहता है कि साढ़े ग्यारह बजे सोए थे। रात में ठंड तो नहीं लगी। खाने की कोई दिक्कत तो नहीं है। घर से बात हुई है न। आज हम सब बाहर निकल जाएंगे। कल रात में मैडम से बात हुई थी। हम लोगों का काम ही है खतरों से खेलना” इसके बाद एक मजदूर कहता है कि “हम लोगों के ऊपर खतरा है। इस पर मोटिवेट करते हुए कहता है कि हम लोग आपके साथ हैं। काजू-बादाम खा लिया और दूध पी लिया की नहीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूरों के लिए बिस्तर और खाने की पूरी व्यवस्था की गई। फल भी उपलब्ध थे। Workers Came Out Safely From Tunnel

Workers Came Out Safely From Tunnel

उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए सभी 41 श्रमिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में हुई चिकित्सकीय जांचों में स्वस्थ पाए गए। उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई, जिसके बाद कई श्रमिक अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। एम्स प्रशासन ने यहां मीडिया को बताया कि सभी श्रमिक चिकित्सकीय जांच में स्वस्थ पाए गए हैं और उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है। एम्स के जनरल मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. रविकांत ने बताया कि श्रमिकों का गहन परीक्षण किया गया और उनकी रक्त जांच, ईसीजी और एक्स-रे रिपोर्ट सामान्य आई हैं। वे शारीरिक रूप से स्वस्थ और चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं। हमने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी है। Workers Came Out Safely From Tunnel

ये भी पढ़िए … छात्राओं ने बुर्का पहन रैंप पर किया कैटवॉक, धर्म गुरुओं ने जताया एतराज

Workers Came Out Safely From Tunnel

आपको बता दें कि 12 नवंबर को दीपावली के दिन उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में मलबा गिरने से 41 मजदूर फंस गए थे। लगातार 17 दिनों तक मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान विदेशी टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स और अमेरिका से ऑगर मशीने भी मंगाई गई थी। 25 नवंबर को ऑगर मशीन खराब होने के बाद रैट माइनर्स ने मोर्चा संभाला था। 17वें दिन रैट माइनर्स मजदूरों तक पहुंचने में कामयाब हुए थे। मंगलवार को रात सभी मजदूरों को निकाल लिया गया था। सभी मजदूर स्वस्थ हैं। Workers Came Out Safely From Tunnel

www.news14today.com

Similar Posts