BSP Leader Giving Speech On Stage After NBW Issued

Shamsuddin Giving Speech After NBW : NBW वारंट जारी होने के बाद मंच पर भाषण दे रहे बसपा नेता, क्यों नहीं पकड़ पा रही पुलिस ?

Shamsuddin Giving Speech After NBW : NBW वारंट जारी होने के बाद मंच पर भाषण दे रहे बसपा नेता, क्यों नहीं पकड़ पा रही पुलिस ?

Published By Roshan Lal Saini

Shamsuddin Giving Speech After NBW सहारनपुर : बसपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में कमर कस ली है। रविवार को बसपा ने सबसे पहले सहारनपुर सीट से लोकसभा प्रभारी की घोषणा की है। देवबंद के रहने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति माजिद अली को लोकसभा प्रभारी बनाया है। बाकायदा बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार एक दिवसीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन कर माजिद अली के नाम की घोषणा की गई है। पश्चमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने माजिद अली को लोकसभा प्रभारी एवं प्रत्याशी घोषित किया है। हैरत की बात ये है कि बसपा नेता शमसुद्दीन राइन को 2020 में थाना नौचंदी में दर्ज एक मामले में पुलिस ढूंढ रही है। बावजूद इसकेशमसुद्दीन राइन न सिर्फ खुलेआम घूम रहा है बल्कि मंच पर भाजपा के खिलाफ जहर उगल रहा है।

ये भी पढ़िए …  17 दिन बाद सुरंग से सुरक्षित निकले 41 मजदूर, उठने लगे सवाल
BSP Leader Giving Speech On Stage After NBW Issued
NBW जारी होने के बाद मंच पर भाषण देते बसपा नेता शमसुद्दीन राइन

आपको बता दें कि सहारनपुर के दाबकी रोड़ के एक पैलेस में बसपा ने एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। सम्मलेन में पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जहां उन्होंने न सिर्फ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है वहीं केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर खूब भड़ास निकाली। शमसुद्दीन राइन ने सहारनपुर लोकसभा सीट के लिए माजिद अली के नाम की घोषणा की है। Shamsuddin Giving Speech After NBW

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाई फांसी, परिजनों की नाराजगी के बाद इंस्पेक्टर ने की थी लव मैरिज

मंच से अपने सम्बोधन में शमसुद्दीन राइन ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने भाजपा के लोगों को डराकर वोट लिया। यूपी में सपा भी भाजपा को डराकर वोट लेती रही। उन्होंने कहा कि बसपा ने बीजेपी से समर्थन लेकर सरकार बनाई लेकिन भाजपा को समर्थन देकर सरकार नहीं बनने दी। राजनीति में भी सामाजिक समझौते की जरूरत पड़ती है। राजनीति समझौते से कुछ नहीं होता। शमसुद्दीन राइन ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने भाजपा के लोगों को डराकर वोट लिया। यूपी में सपा भी भाजपा को डराकर वोट लेती है। उन्होंने कहा कि बसपा ने बीजेपी से समर्थन लेकर सरकार बनाई लेकिन भाजपा को समर्थन देकर सरकार नहीं बनने दी। उन्होंने कहा, राजनीति में भी सामाजिक समझौते की जरूरत पड़ती है। राजनीति समझौते से कुछ नहीं होता। Shamsuddin Giving Speech After NBW

BSP Leader Giving Speech On Stage After NBW Issued

बसपा के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन को कोर्ट ने गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। वर्ष 2020 में मेरठ के थाना नौचंदी में मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। एक कार्यकर्ता से मारपीट करने और जातिसूचक शब्द प्रयोग करने के मामले में बसपा के वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन को कोर्ट ने गिरफ्तार करने का आदेश दिया हुआ है। इसके साथ ही 82 के तहत कार्रवाई के लिए भी कहा गया है। पुलिस ने वादी पक्ष के बयान दर्ज किए। शमसुद्दीन को भी बुलाया गया था लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शमसुद्दीन राइन को एक के बाद एक पांच नोटिस जारी किए। पुलिस के मुताबिक़ 21 सितंबर 2023 को कोर्ट ने गैरजमानती वारंट ( NBW ) जारी कर दिए। अदालत ने उन्हें 18 अक्तूबर को पेश होने की हिदायत दी थी। Shamsuddin Giving Speech After NBW

ये भी पढ़िए … छात्राओं ने बुर्का पहन रैंप पर किया कैटवॉक, धर्म गुरुओं ने जताया एतराज

जिसके बाद गैरजमानती वारंट के खिलाफ शमसुद्दीन ने एक अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी। कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया। अदालत की ओर से अब पुलिस को हिदायत दी गई कि या तो शमसुद्दीन को गिरफ्तार करें या फिर 82 की कार्रवाई से जुड़ी प्रक्रिया शुरू की जाए। पुलिस की मेहरबानी के चलते आरोपी शमसुद्दीन राइन खुलेआम घूम रहा है। इतना ही नहीं कड़ी पुलिस सुरक्षा की बीच राजनितिक मंच पर भाषण भी दे रहा है। ऐसे में सवाल यह उठना लाज़मी है कि कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी पुलिसशमसुद्दीन राइन पर इतनी मेहरबान क्यों है ? Shamsuddin Giving Speech After NBW

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts