Inspectors Wife Commits Suicide
मृतका का फाइल फोटो : -

Inspectors Wife Commits Suicide : ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाई फांसी, परिजनों की नाराजगी के बाद इंस्पेक्टर ने की थी लव मैरिज

Inspectors Wife Commits Suicide : ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाई फांसी, परिजनों की नाराजगी के बाद इंस्पेक्टर ने की थी लव मैरिज

Published By Roshan Lal Saini
Trainee Inspectors Wife Commits Suicide : लव मैरिज के एक साल बाद यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर की पत्नी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। विवाहिता ने किसी बात से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्म ह्त्या कर ली है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज़ दहेज़ ह्त्या का आरोप लगाया है। मृतका के इंस्पेक्टर पति की इन दिनों सीतापुर में ट्रेर्निंग चल रही है। परिजनों के मुताबिक़ मृतका और इंस्पेक्टर की करीब एक साल पहले ही परिजनों की सहमति से लव मैरिज हुई थी।
हालांकि इस दौरान युवक के माता-पिता और भाई मनमाफिक दहेज़ ना मिलने की वजह से नाराज चल रहे थे। बावजूद इसके परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज के तहत शादी करा दी थी। मामले की सुचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Inspectors Wife Commits Suicide
Inspectors Wife Commits Suicide
मृतका का फाइल फोटो : –
ये भी पढ़िए … खेत में पानी चलाने गए किसान की गोली मारकर ह्त्या, जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि 25 वर्षीय नेहा सैनी देहरादून में स्टाफ नर्स की नौकरी करती थी जबकि विपिन सैनी बिजनौर में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। इसी दौरान नेहा और विपिन एक दूसरे के बीच प्रेम सम्बन्ध हो गए। कुछ ही दिनों में दोनों ने न सिर्फ विवाह करने की कसमें खाई बल्कि एक दूजे के साथ जीने मरने की ठान लिया। जिसके चलते नेहा के परिजन रिश्ता लेकर विपिन के घर पहुँच गए। जहां विपिन के पिता, भाई और बहनें उनकी शादी के खिलाफ थे। उन्होंने शादी में दहेज में 5 लाख और 20 लाख की गाड़ी की डिमांड की थी। मांग पूरी न होने पर सभी ने शादी के लिए मना भी कर दिया था लेकिन विपिन ने अपनी इच्छा के अनुसार शादी की थी। Inspectors Wife Commits Suicide
मृतका के मुताबिक़ शादी के कुछ महीनों बाद ही विपिन का यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर सलेक्शन हो गया। जिसके बाद विपिन ट्रेनिंग के लिए सीतापुर चला गया जहां उसकी ट्रेनिंग चल रही है। थाना बड़गांव के गांव सिमोना जमालपुर निवासी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले अपनी बेटी नेहा सैनी की शादी 9 दिसंबर 2022 को थाना नागल के गांव कपासा निवासी विपिन सैनी के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। उस वक्त विपिन यूपी पुलिस में कांसप्टेबल के पद पर कार्यरत था। परिजनों का आरोप है कि विपिन के पिता, भाई और बहन शादी से खुश नही थे। जिसके चलते वे सब लगातार दहेज की मांग करते रहते थे। Inspectors Wife Commits Suicide
मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही लड़के विपिन के पिता, भाई और बहन उनकी बेटी नेहा को परेशान करना शुरू कर दिया था। उनके मनमाफिक दहेज़ नहीं लाने पर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीडन किया जाने लगा। इस बीच कई बार उसे जान से मारने का भी प्रयास किया गया। अपने ऊपर हुए उत्पीड़न के बारे में नेहा ने उनको फोन भी बताया लेकिन परिवार टूटने के डर से हमने नेहा को ही समझा दिया। नेहा ने 29 नवंबर की रात को फोन कर बताया था कि उसके ससुरालिए मुझे काफी परेशान कर रहे हैं। हमने सुबह वहां आने की बात कहकर समझा दिया लेकि सुबह जब तक वे वहां जाते थाना नागल पुलिस ने नेहा द्वारा आत्महत्या करने की सुचना दी। परिजनों का आरोप है कि नेहा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। Inspectors Wife Commits Suicide
वहीं एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि विवाहिता के सुसाइड का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों ने तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज़ ह्त्या का आरोप लगाया है। मृतका के पति यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग कर रहे हैं। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच उपरांत उचित कार्यवाई की जायेगी। Inspectors Wife Commits Suicide

Similar Posts