Saharanpur News : कार में युवकों ने तमंचे के साथ किया इंजॉय, वीडियो वायरल 

Saharanpur News

Saharanpur News : कार में युवकों ने तमंचे के साथ किया इंजॉय, वीडियो वायरल

Published By Anil Katariya

Saharanpur News सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के दावे कर रही है वहीं असामाजिक तत्व न सिर्फ अवैध हथियारों के साथ रील बना रहे हैं बल्कि सरकार के दावों की भी पोल खोल रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर का है जहां कार में बैठे चार युवकों का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार में बैठे चारों युवक अवैध तमंचे दिखाते हुए हरियाणवी गाने पर इंजॉय कर रहे हैं। वायरल वीडियो थाना जनकपुरी के जनता रोड का बताया जा रहा है।

Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  हरियाणा के खनन कारोबारियों से रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, यूपी से खनन खनन चोरी को दे रहे बढ़ावा

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है कि इंटरनेट की दुनिया में हल-चल मच जाती है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हरियाणवी गाने पर युवक उंगलियों से विक्ट्री साइन बनाकर और तमंचा हाथ में लेकर इंजॉय कर रहे हैं। इतना ही नहीं युवकों ने तंमचे के साथ बनाया वीडियो इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया है। Saharanpur News

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

वीडियो में कार में बैठे चारों युवक “ऐसा कौन सा नशा करें जो आंख तेरी हमेशा लाल रहे” हरियाणवी गाने पर इंजॉय कर रहे हैं। कार की सीट पर पीछे बैठे युवक के हाथ में अवैध तमंचा होता है और वह अगली सीट पर बैठे एक युवक के हाथ में तमंचा थमा देता है। अगली सीट पर बैठे युवक का नाम शैंकी यादव बताया जा रहा है। युवक पहले तमंचे को खोलटा है फिर उसके बाद बंद कर देता है। इतना ही नहीं फिर फिल्मी अंदाज में तमंचे को वीडियो में दिखाता है। Saharanpur News

ये भी देखिए …

ये भी पढ़िए …  10 साल पहले की थी सगे भाइयों की हत्या, एक ही परिवार 10 को आजीवन कारावास

हैरानी की बात है कि तमंचे के साथ इस वीडियो को इन युवकों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। मामला थाना जनकपुरी के जनता रोड का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस को अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि पुलिस वायरल वीडियो के बारे में जांच कर रही है। जांच उपरान्त आरोपी युवकों के को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। Saharanpur News

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts