MUZAFFANAGAR NRI JEWELERY STOLEN : NRI ने रिश्तेदार पुलिसकर्मी पर आभूषण चुराने का लगाया आरोप, CCTV फुटेज होने पर भी नहीं हो रही कार्यवाई

MUZAFFANAGAR NRI JEWELERY STOLEN : NRI ने रिश्तेदार पुलिसकर्मी पर आभूषण चुराने का लगाया आरोप, CCTV फुटेज होने पर भी नहीं हो रही कार्यवाई

Published By Roshan Lal Saini

MUZAFFANAGAR NRI JEWELERY STOLEN : सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर उत्तर की योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है। वहीं युपी पुलिस के सिपाही ने रिश्तेदार NRI के सोने और हीरे के जेवरात चुराकर न सिर्फ खाकी को दागदार किया है बल्कि योगी सरकार के दावों को भी ठेंगा दिखाया है। पीड़ित NRI इन्साफ के लिए अधिकारियों को चक्कर काट रहे हैं। ख़ास बात ये है कि पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद भी कार्यवाई करना दूर चोरी के आभूषण भी बरामद नहीं कर पाई है। मामला दो माह पहले का है लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई थस कार्यवाई नहीं की है। NRI का आरोप है कि उसके आभूषण चोरी करने वाला एक पुलिसकर्मी है। जिसके चलते पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। NRI सहारनपुर जिले का रहने वाला है जबकि घटना दो महीने पहले मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर इलाके में हुई थी।

आपको बता दें कि सहारनपुर निवासी रविंद्र कुमार करीब 15 साल पहले आयरलैंड में जाकर बस गए थे। लेकिन रविंद्र कुमार ने अपने गृह जनपद सहारनपुर में आना जाना नहीं छोड़ा। जब भी वक्त मिलता वे सहारनपुर अपने रिश्तेदारों से मिलने आते रहते हैं। पीड़ित NRI रविंद्र कुमार के मुताबिक़ 13 अप्रैल को वह अपने भाई के साले आशुतोष कश्यप के साथ उसी की कार में राजस्थान बालाजी धाम दर्शन करने गए थे। आशुतोष कश्यप यूपी पुलिस में सिपाही हैं। NRI ने बताया कि उन्होंने तीन सोने और तीन हीरे अंगूठी के अलावा एक सोने की चैन और एक सोने का ब्रेशलेट पहना हुआ था। रात के सफर के दौरान उन्होंने सभी आभूषण उतारकर बैग में रखकर कार की डिग्गी में रख दिया था। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर में हाइवे पर हल्दीराम रेस्टोरेंट में चाय नाश्ते के लिए रुके थे। MUZAFFANAGAR NRI JEWELERY STOLENMUZAFFANAGAR NRI JEWELERY STOLEN

ये भी देखें… हो जाइये सावधान, देश में हो चुकी है नए जिहाद की दस्तक

NRI रविंद्र कुमार का आरोप है कि 14 अप्रैल की रात को वे आरोपी आशुतोष कश्यप के साथ रेस्टोरेंट में चाय पीने जाने लगे। इसी दौरान आशुतोष कश्यप ने वॉशरूम जाने के बहाने कार के पास पहुंच कर उनके बैग से सारे आभूषण चुरा लिये। जिसकी तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तस्वीरों में साफ़ देखा जा रहा है कि आशुतोष कश्यप डिग्गी खोलकर उनके बैग से आभूषण चुरा रहा है। इतना ही नहीं किसी को उस शक ना हो बैग के कपड़े कार की डिग्गी में फैलाकर दिए और डिग्गी बंद करके कुछ देर कार में बैठ गया। कुछ देर बाद वह चुपके से रेस्टोरेंट में रविंद्र के पास पहुँच गया। इतना ही नहीं जब सहारनपुर के लिए चलने लगे तो कार के पास पहुंचते ही आभूषण चोरी होने हो जाने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने बैग देखा तो बैग से सभी अंगूठियां और चैन चोरी हो चुके थे। MUZAFFANAGAR NRI JEWELERY STOLENMUZAFFANAGAR NRI JEWELERY STOLEN

ये भी पढ़िए … सहंश्रा नदी में किया जा रहा अवैध खनन, NGT के आदेशों, नियमों और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

आनन फानन में NRI रविंद्र कुमार ने रेस्टुरेंट के CCTV कैमरे चेक किए तो उसके होश उड़ गए। CCTV फुटेज में देखा गया कि आशुतोष कश्यप ने ही कार की डिग्गी में रखे बैग से आभूषण चोरी किये हैं। NRI ने थाना मंसूरपुर में तहरीर देकर इन्साफ की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी आशुतोष के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक न तो आभूषण बरामद किये हैं और ना ही उसके खिलाफ कार्यवाई की है। NRI रविंद्र कुमार ने बताया कि एक महीने से रिश्तेदारों और बिरादरी के जिम्मेदार लोगों के बीच बातचीत में निकल गया। बिरादरी की पंचायत में आशुतोष पर आभूषण लौटाने का दबाव बनाया गया। MUZAFFANAGAR NRI JEWELERY STOLEN

ये भी पढ़िए… मध्य प्रदेश के एकूल में चल रही “जिहादी पाठशाला”, हिन्दू छात्राओं को हिजाब पहनना और कुरान की आयते पढ़ना था अनिवार्य

लेकिन आरोपी आशुतोष ने आभूषण लौटाने की बजाए उलटा NRI रिश्तेदार को ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिसके बाद घटना स्थल क्षेत्र के थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया गया। NRI का आरोप है कि आरोपी आशुतोष का सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस कार्यवाई नहीं कर रही है। आरोपी आशुतोष कश्यप खुद भी पुलिस कर्मी है शायद यही वजह है कि थाना पुलिस मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद भी न तो पूछताछ की गई और न ही गिरफ्तारी की जा रही है। MUZAFFANAGAR NRI JEWELERY STOLEN

www.news14today.com

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts