Illegal Mining in Saharanpur

Illegal Mining in Saharanpur : सहंश्रा नदी में किया जा रहा अवैध खनन, NGT के आदेशों, नियमों और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

Illegal Mining in Saharanpur : सहंश्रा नदी में किया जा रहा अवैध खनन, NGT के आदेशों, नियमों और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां 

 

Publishd By Roshan Lal Saini/ Anil Katariya

Illegal Mining in Saharanpur सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने के दावे कर रही है वहीं बेखौफ खनन माफिया निजी पट्टे की आड़ में  संहश्रा नदी का सीना चीर कर न सिर्फ मानकों के अनुरूप खुदाई कर रहे है बल्कि योगी सरकार के दावों की भी पोल खोल रहे हैं। मामला थाना बेहट इलाके के गाँव जैतपुरा की संहश्रा नदी का है जहां सत्ता रूढ़ बीजेपी का चोला पहन कर खनन कारोबारी द्वारा खुलेआम अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

Illegal Mining in Saharanpur

मानकों एवं नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन करती मशीनें

आलम यह है कि 50 से ज्यादा डम्परों को भरने के लिए 4-5 लोडर मशीनें लगाई हुई हैं। जो मानकों को ताक पर रख कर 15 से 20 फ़ीट तक खुदाई कर रही हैं। जिससे NGT के आदेशों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। बावजूद इसके खनन विभाग अंजान बना हुआ है। हालाँकि अपर जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर एसडीएम बेहट को जाँच के बाद कार्यवाई के आदेश दिए हैं। Illegal Mining in Saharanpur

 
आपको बता दें कि बरसात के मौसम में NGT के आदेशानुसार 1 जुलाई से 30 सितंबर तक तीन महीने के लिए खनन की खुदाई पर रोक लगाईं जाती है। जिसके चलते खनन कारोबारी जून महीने में ही अगले तीन महीनो के लिए स्टोन क्रेशरों पर स्टॉक लगाना शुरू कर देते हैं। स्टॉक लगाने की जल्द बाजी कहे या फिर खनन विभाग की मिली भगत खनन कारोबारी तमाम नियमों मानकों को ताक पर रख कर अवैध खुदाई करते हैं। ऐसी ही तस्वीरें थाना बेहट इलाके के गांव जैतपुरा की सहंश्रा नदी से सामने आई है। जहां भाजपा का चोला पहने राजीव चौधरी नाम के नेता जी NGT और खान विभाग के मानकों को ठेंगा दिखा रहे है। Illegal Mining in Saharanpur
Illegal Mining in Saharanpur
आप तस्वीरों में साफ देख सकते है किस तरह HM मशीनों से सहंश्रा नदी में 15 से 20 फ़ीट की गहराई तक खनन किया जा रहा है। निजी पट्टे की आड़ लेकर चंद सिक्कों के लालच में सहंश्रा नदी का सीना चीर कर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। सहंश्रा नदी में अवैध खान कर रहे राजीव चौधरी अपने आप को भाजपा का बड़ा नेता बताते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक जमकर खुदाई कर डम्पर से ढोया जा रहा हैं। जिससे गाँव जैतपुरा के ग्रामीणों को भी रात भर परेशानी का सामना करना पड़ता है। Illegal Mining in Saharanpur
 
अवैध खनन की सुचना पर न्यूज़ 14 टुडे की टीम सहंश्रा नदी में कवरेज करने पहुंची थी। जहां 4 निजी पट्टे चल चलते मिले। सभी तीन पट्टों पर मानकों के अनुसार खुदाई की जा रही थी। लेकिन न्यूज़ 14 टुडे की टीम जब आगे बढ़ी तो पट्टे का नजारा देख कर हैरान रह गई। खनन कारोबारी द्वारा मानकों एवं नियमों को दरकिनार कर अवैध खनन किया जा रहा था। 4 – 5 HM मशीनें 15 फ़ीट से ज्यादा गहराई तक खुदाई कर डम्परों को भर रही थी। खनन पट्टे के बीच खड़े डम्पर और HM मशीने गड्ढे में दिखाई भी नहीं दे रही थी। खनन कारोबारी शाकम्भरी स्टोन क्रेशर पर तीन महोनों के लिए खनन का स्टॉक लगा रहे हैं। खान कारोबारी NGT के आदेशों को ठेंगा दिखाकर जिला प्रशासन की आँखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। Illegal Mining in Saharanpur
Illegal Mining in Saharanpur
हैरत की बात तो ये है कि इस खनन पट्टे से निकल रही गाड़ियां सीधे स्टोन क्रेशर पर पहुंच रही हैं। खनन  भरने के बाद गाड़ियों का कहीं भी कोई रवन्ना नहीं काटा गया। या यूँ कहे कि एक ही रवन्ने पर दस दस गाड़ियां निकाली जा रही हैं। जिससे राजस्व को भारी भरकम चुना लगाया जा रहा है। यहां हल्का पटवारी और तहसील अधिकारीयों की मिली भगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि तहसील स्तर के अधिकारी उच्च अधिकारीयों को गुमराह करते रहे हैं। Illegal Mining in Saharanpur 
बताया जा रहा है कि सत्ता की आड़ लेकर भाजपा नेता न सिर्फ पार्टी की छवि खराब करने में लगे है बल्कि सहंश्रा नदी से अवैध खनन कर करोडो रूपये के राजस्व को भी नुक्सान पहुंचा रहे हैं। सत्ता की हनक में अधिकारियो एवं स्थानीय पुलिस को जेब में रखने की बात करते हैं। यही वजह है कि अवैध खनन का खुलासा करने वाले मीडिया कर्मियों को धमकाने से भी नहीं चूकते। वहीं अवैध खनन मामले में ADM वित्त रजनीश मिश्र का कहना है कि शिकायत पर जैतपुरा में चल रहे अवैध खनन की जाँच के आदेश दिए हैं। एसडीएम बेहट मामले की जांच करने के लिए भेजे गए हैं। जाँच में अवैध खनन पाया जाता है तो खान कारोबारी के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। Illegal Mining in Saharanpur

Similar Posts