Husband Made Video Before Hanging : मरने से पहले पत्नी को वीडियो भेज मौत को लगाया गले, बोला, “सोनू तो चला, लव यू जो हमेशा रहेगा” पत्नी ने मांगी मरे हुए की फोटो…
Published By Roshan Lal Saini
Husband Made Video Before Hanging गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में आत्महत्या का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मकान-प्लाट नाम कराने को लेकर पत्नी से हुए विवाद में जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं मरने से पहले वीडियो बनाकर पत्नी को भेजा। वीडियो में युवक ने न सिर्फ अपनी पत्नी के लिए प्यार जताया है बल्कि उसके लिए प्यार भरा मैसेज भी छोड़ गया। उसने वीडियो में कहा कि “सोनू तो चला, आराम से अपना घर बसाना। लव यू जो हमेशा रहेगा, बालक भी गए मैं भी चला, अब तुम आराम से अपना घर बसाना” हैरत की बात तो ये है इतना वीडियो देखने बाद भी पत्नी ने पति के भाई को फोन करके कहा कि पति के मरे हुए की फोटो भेजो। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी, साली और साले खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी देखिये… रमेश बिधूड़ी पर बसपा सांसद बोले, बस भाजपा के पास यही एक रास्ता हैआपको बता दें कि थाना कविनगर इलाके के हरसांव की मढैया के रहने वाले जय प्रकाश के बेटे जोगेंद्र उर्फ सोनू की शादी करीब चार साल पहले अंजू के साथ हुई थी। जोगेंद्र टैक्सी चालक है लेकिन उसकी पत्नी अंजू को टैक्सी चलाना नागवार गुजर रहा था। जिसको लेकर अकसर विवाद होता रहता था शादी के बाद अपने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ दो साल से जोगेंद्र दूसरे मकान में रह रहा है। अंजू लगातार जोगेंद्र पर न सिर्फ चालक की नौकरी छोड़ने को कह रही बल्कि मकान और प्लाट को अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी। परिजनों के मुताबिक़ अंजू को जोगेंद्र का काम पसंद नहीं था। Husband Made Video Just Before Hanging Himself
ये भी देखिये…
प्रेमिका की सहेली के साथ युवक ने नहीं बनाये सबंध, गुस्साई सहेली ने काट दिया सहेली के प्रेमी का गुप्तांग
परिजनों के मुताबिक़ 21 सितंबर को अंजू ने जोगेंद्र के साथ न केवल हाथापाई की बल्कि दोनों बच्चों को छोड़ घर से चली गई। जबकि अंजू का भाई मनीष उसको लेने के लिए घर के बाहर पहले से ही खड़ा हुआ था। झगडे के बाद अंजू अपने भाई मनीष के साथ मायके चली गई। हालांकि जोगेंद्र ने बच्चों के पास वापस लौट आने के लिए विनती की लेकिन उसने उसकी एक नहीं मानी। उल्टा दूसरी शादी करने की धमकी दे रही थी। हैरत की बात तो ये है अंजू के साथ उसकी बहन और भाई मनीष ने आत्महत्या के लिए उकसाया है। आरोप यह भी है कि यह वीडियो देखने के बाद भी अंजू व उसके ससुरालियों ने जोगेंद्र के भाई को फोन कर कहा कि फोटो भेज दो, मरा है कि नहीं। Husband Made Video Before Hanging
ये भी देखिये… भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का टूटा दिल, अब नही करेंगे किसी पार्टी को सपोर्ट || ANKUR SAINI
मृतक जोगेंद्र के पिता जय प्रकाश ने ने बताया कि पूरा मामला 23 सितंबर का है। उस दिन दोपहर के करीब डेढ़ बजे जोगेंद्र अपनी मां से खाना और पानी की बोतल लेकर अपने वाले मकान में आया था। खाना खाने के बाद जोगेंद्र पत्नी अंजू के साथ बात की। आरोप है कि जोगेंद्र के ससुरालियों ने उसके साथ न सिर्फ अशोभनीय तरीके से बात की बल्कि अंजू की दूसरी शादी करने की धमकी दी। जिससे क्षुब्द होकर दो बजे जोगेंद्र ने अपने दोस्त मोहित से फोन पर बात की और बताया कि “भाई मैं जा रहा हूं, परिवार को बता देना।” Husband Made Video Before Hanging
“थोड़ी देर बाद ही जोगेंद्र की बहन संजू को उसका एक वीडियो मिला। यह वीडियो उसने आत्महत्या करने से ठीक पहले बनाया था। जिसको जोगेंद्र ने अपनी पत्नी अंजू के पास भेजा था। बहन को वीडियो मिलते ही पूरा परिवार दौड़कर उसके घर पहुंचा तो सबसे होश उड़ गए, जोगेंद्र फांसी के फंदे पर लटकाहुआ था। आनन फानन में फंदे से उतार कर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। Husband Made Video Before Hanging
ये भी देखिये… रमेश बिधूड़ी के बयान से आग बबूला भीम आर्मी आंदोलन की चेतावनी
पत्नी को भेजे गए वीडियो में जोगेंद्र कह रहा है “हेलो मंजू, शक्ल देख ले, कोई दिक्कत न है, तेरे बालक ठीक हैं। सोनू तो चला, तेरी बहन ने कहा था कि तेरा दूसरा ब्याह करवाऊंगी तो दूसरा ब्याह हो जाएगा। चल बाय, बेटा अपना ध्यान रखना। कुछ भी मेरे से गलती हो गई हो तो माफ कर देना। ठीक है बेटा, बाकी मेरे जाने के पीछे तो यहां तो आएगी नहीं। बालक भी गए और मैं भी गया। आराम से अपना घर बसाना। ठीक है, चल टाटा। लव यू और ये (प्यार) हमेशा रहेगा, मरने के बाद भी। चल बाय टाटा। इसके बाद गेट के ऊपर रोशनदान से बंधा फंदा और नीचे रखी कुर्सी दिखती है।” Husband Made Video Before Hanging
बीजेपी सांसद द्वारा सदन में दिए गए ब्यान पर छिड़ी बहस, विपक्ष ने की सख्त कार्यवाई की मांग
दूसरी शादी करने की धमकी दी तो पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद स्वजन की शिकायत पर थाना कवि नगर पुलिस ने पत्नी, साला व साली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। Husband Made Video Before Hanging
विधुत कर्मियों को करंट से बचाएगा ख़ास हेलमेट, जानिये क्या है इसकी खासियत ?