MP Ramesh Bidhuri

MP Ramesh Bidhuri : बीजेपी सांसद द्वारा सदन में दिए गए ब्यान पर छिड़ी बहस, विपक्ष ने की सख्त कार्यवाई की मांग 

MP Ramesh Bidhuri : बीजेपी सांसद द्वारा सदन में दिए गए ब्यान पर छिड़ी बहस, विपक्ष ने की सख्त कार्यवाई की मांग

Published By Roshan Lal Saini

MP Ramesh Bidhuri नई दिल्ली : शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भवन उस वक्त तार तार हो गई जब दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित भाषा में अभद्र टिपण्णियां कर दी। सीधे शब्दों में कहे तो बीजेपी सांसद ने दानिश अली पर गालियों की बौछार कर दी। जिसके बाद देश भर में बीजेपी सांसद की घोर निंदा हो रही है वहीं भाजपा के शीर्ष नेता बदजुबान सांसद रमेश बिधूड़ी का बचाव कर रहे हैं। वहीं बैठे बिठाये विपक्षी दलों को भी सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने के लिए नया मुद्दा मिल गया है।

भाजपा सांसद के ब्यान के बाद BSP सांसद ने आरोपी बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायती पत्र देकर मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का का निवेदन किया। दानिश अली ने कहा है कि वह भाजपा सांसद बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं। भरी लोकसभा में रमेश बिधूड़ी ने उनके खिलाफ ‘आतंकवादी’, ‘उग्रवादी’ और कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चलते सदन में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयानों को न सिर्फ गंभीरता से लिया है बल्कि उन्हें भविष्य में अमर्यादित ब्यान और इस तरह के व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। MP Ramesh Bidhuri
MP Ramesh Bidhuri
आपको बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा में कार्यवाई चल रही थी इसी बीच दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बोलना शुरू किया तो सबके होश उड़ गए। रमेश बिधूड़ी जिस भाषा में बोल रहे थे लोकसभा सदन में इससे पहले ऐसी भाषा कभी किसी ने नहीं बोली। अमरोहा से BSP सांसद दानिश अली के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा कि “ओए …, ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है। इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को।” इन शब्दों को सुनकर पुरे सदन में सन्नाटा सा पसर गया। हालांकि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उन्हें रोकते रहे लेकिन सांसद साहब नहीं रुके। MP Ramesh Bidhuri

जिस तरह के सड़क छाप शब्दों का उन्होंने लोकसभा में इस्तेमाल किया और उसे सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मुस्कान बिखेरी। यह दृश्य बहुत से लोगों को नागवार गुजरा। भाजपा समर्थकों ने तो चुप्पी साध रखी है। लेकिन विपक्ष के कई नेताओं और आम लोगों ने एक सांसद के मुंह से ऐसे अपशब्द सुनकर माथा पकड़ लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के ज्यादातर नेता बात-बात पर जिस लोकतंत्र के मंदिर की बात करते हैं वहीं पर उनके ही एक सांसद किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। यह उन्हें वीडियो को रिवाइंड करके सुनना चाहिए। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिधूड़ी के संबोधन का एक हिस्सा शेयर करते हुए लिखा है कि कोई शर्म नहीं बची है। बाद में राजनाथ सिंह को खेद जताना पड़ा। कांग्रेस और AAP ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। MP Ramesh Bidhuri
MP Ramesh Bidhuri
ये भी पढ़िए … ट्रक ड्राइवर, मैकेनिक और अब कुलियों के साथ नजर आये राहुल गांधी, कुली की वर्दी पहन कर उठाया सामान
उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र देकर कहा कि “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि नियम 227 के तहत इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए। मेरा विनम्र निवेदन है कि इस मामले की जांच का आदेश दिया जाए। पीड़ित सांसद का कहना है कि इस मामले में आरोपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए है ताकि देश का माहौल और दूषित न हो। MP Ramesh Bidhuri

उधर मामला तूल पकड़ने लगा तो भाजपा नेता न सिर्फ उनके बचाव में में उतर आये हैं बल्कि बिधूड़ी के शर्मनाक ब्यान पर खेद व्यक्त करना शुरू कर दिया। हालांकि खुलकर कोई भाजपा नेता बोलने को तैयार नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देश पर अपने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। जिसमे 15 दिनों के भीतर जवाब तलब किया है। जबकि लोकसभा स्पीकर पहले ही नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने बिधूड़ी के इस व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। MP Ramesh Bidhuri

MP Ramesh Bidhuri

देश की सबसे बड़ी पंचायत यानि संसद भवन में बीजेपी सांसद द्वारा अमर्यादित ब्यान के बाद देश भर में कड़ी निंदा हो रही है। जहां विपक्षी दल रमेश बिधूड़ी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं वहीं बसपा नेताओं उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई की मांग की है। पीड़ित बसपा सांसद दानिश अली का कहना है कि “ऐसी आमर्यादित भाषा और इस तरह की धमकी.. क्या आरएसएस की शाखों में यही पढ़ाया जाता है? वी आर मदर ऑफ डेमोक्रेसी, मदर ऑफ डेमोक्रेसी के टेंपल में चुने हुए सांसद के खिलाफ इस तरह की के उग्रवादी-आतंकवादी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। मैं इंतजार कर रहा हूं, मैं करूं तो करूं क्या…मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ में न्याय होगा। नहीं तो मैं भारी मन से सदन को भी छोड़ने पर विचार कर रहा हूं” MP Ramesh Bidhuri

Similar Posts