Harassment International Runner Suicide : अंतरराष्ट्रीय धावक ने की आत्महत्या, उत्पीड़न करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Published By Roshan Lal Saini
Harassment International Runner Suicide सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अंतरराष्ट्रीय धावक रामशरण ने उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की थी। एक व्यक्ति ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर रामशरण से दो लाख रुपये लिए थे। लेकिन उस व्यक्ति ने न तो उन्हें लोन दिलाया और न ही उनके पैसे वापिस किए। इतना ही नहीं ही नहीं जब धावक रामशरण ने अपने पैसो की मांग की तो आरोपी उलटा उसको ही परेशान करने लगा था। जिससे आहात होकर अंतरराष्ट्रीय धावक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। थाना जनकपुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया।
जमीन बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने करवा दी बड़े भाई की ह्त्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि देहात कोतवाली इलाके के गांव नाजिरपुरा के रहने वाले 40 वर्षीय रामशरण पुत्र प्रभु दयाल अंतरराष्ट्रीय धावक रहे हैं। मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे रामशरण का शव जिला अस्पताल पुल के नीचे कपिल विहार के पास रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ पड़ा मिला था। सभी का मानना था कि रामशरण ने आत्महत्या की है। Harassment International Runner Suicide
ये भी देखिये … मुलायम सिंह के करीबी विधायक आशु मलिक पर, उनके करीबी ने लगाए गंभीर आरोप
अंतरराष्ट्रीय धावक रहे मृतक रामशरण के भाई रामेश्वर ने नवीन निवासी शेखपुरा कदीम के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया था। रामेश्वर ने बताया कि नवीन ने रामशरण को बैंक से लोन दिलाने का झांसा दिया था। इसके बदले रामशरण से आरोपी नवीन ने दो लाख रुपये ऐंठ लिए थे। लंबा समय बीतने के बाद भी आरोपी नवीन लोन नहीं दिलवा पाया। जिसके चलते रामशरण ने नवीन से अपने रूपये वापस मांगे तो उसने न ही लोन दिलाया और न ही रुपये वापस किए। Harassment International Runner Suicide
खेत में पानी चलाने गए किसान की गोली मारकर ह्त्या, जांच में जुटी पुलिस
हद तो तब हो गई जब आरोपी रामशरण द्वारा किया गया फोन भी नहीं उठाना बंद कर दिया। जब रामशरण ने व्हाट्सप पर मैसेज किये तो व्हाटसएप पर मैसेज का भी कोई जवाब देता था। इसको लेकर रामशरण परेशान हो गया। इतना ही नहीं पीड़ित रामशरण ने आरोपी नवीन घर जाकर रुपयों की मनाग की तो उसने पैसे देने की बजाए रामशरण का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। आत्महत्या करने से पहले भी रामशरण ने मैसेज कर नवीन से कहा कि उसकी मौत को जिम्मेदार वह है। Harassment International Runner Suicide
ये भी देखिये … ऐसे बनते है खनन कारोबारी से खनन माफिया
थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के बाद मुदकमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी थी। थाना पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। Harassment International Runner Suicide