Daughter Farewell in Helicopter : हेलीकॉप्टर में विदा होगी मजदूर की बेटी, दहेज रहित शादी की अनोखी कहानी

Daughter Farewell in Helicopter

Daughter Farewell in Helicopter : हेलीकॉप्टर में विदा होगी मजदूर की बेटी, दहेज रहित शादी की अनोखी कहानी

Published By Roshan Lal Saini

Daughter Farewell in Helicopter सहारनपुर : एक ओर जहां दहेज लोभी बहुओं बेटियों का उत्पीड़न करने से बाज़ नही आ रहे हैं वहीं पानीपत के नीरज पांचाल दहेज रहित शादी करके न सिर्फ एक मिशाल कायम करने जा रहे हैं बल्कि एक मजदूर की बेटी से विवाह कर ऐसी यादगार बनाने जा रहे हैं जिसको आने वाली कई पीढ़ियां याद करेंगी। जी हां पानीपत के नीरज जनपद सहारनपुर के गांव बिलासपुर निवासी एक मजदूर की बेटी को हेलीकॉप्टर से ब्याहने आएंगे। आसपास के कई गांव में यह पहली बारात होगी जिसका दूल्हा अपनी दुल्हनियां को हेलीकॉप्टर में बिठा कर ले जाएगा। इसके इसके प्रशासन से अनुमति मिल गई है और गांव में हेलीपेड बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

Daughter Farewell in Helicopter
राजमिस्त्री राकेश पांचाल की बेटी पूजा और दामाद नीरज पांचाल
ये भी पढ़िए … लोकसभा चुनाव में आसान नहीं होगी कांग्रेस की डगर, सेमीफाइनल मोदी-शाह का चल गया जादू

आपको बता दें कि विकास खण्ड गंगोह इलाके के गांव बिलासपुर के राकेश पांचाल राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। राकेश ने अपनी बेटी पूजा का रिश्ता हरियाणा के पानीपत निवासी नीरज के साथ तय किया हुआ है। राकेश की बेटी पूजा और नीरज की शादी 8 दिसंबर को होने जा रही है। खास बात ये है कि यह शादी पूरी तरह दहेज रहित होगी। किसी भी तरह के दहेज का लेनदेन नही किया जाएगा। यह बात दूल्हा बनने जा रहे नीरज पांचाल पहले ही कर चुके हैं। दूल्हे नीरज ने अपनी इस दहेज रहित शादी को यादगार बनाने और अपनी दुल्हन के सपने को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर का बंदोबस्त किया है। यानि नीरज अपनी दुल्हनियां पूजा को हेलीकॉप्टर में लेकर जाएगा। Daughter Farewell in Helicopter

Daughter Farewell in Helicopter

ये भी देखिये … BSP को हराने के लिए हुई फंडिंग को लेकर मंजीत नौटियाल ने किया बड़ा खुलासा

पूजा के पिता राकेश ने बताया कि वे एक राजमिस्त्री हैं। उन्होंने कभी सपने में भी नही सोचा था कि उनकी बेटी को ले जाने के लिए दूल्हा पक्ष हेलीकाफ्टर लेकर आएगा। उनकी बेटी की शादी पूरी तरह दहेज रहित होने जा रही है। दूल्हे नीरज ने शगुन के रूप में महज एक रुपया ही लिया है। उधर सपनो के राजकुमार का इंतजार कर रही पूजा ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरी शादी बिना दहेज के होने जा रही है। मेरे ससुरालपक्ष दहेज के रूप में एक रुपया ले रहा है। वहीं गांव में यह अनोखी शादी होने जा रही है जिसमें दुल्हन हेलीकाप्टर से विदा होगी। Daughter Farewell in Helicopter

ये भी पढ़िए … NBW वारंट जारी होने के बाद मंच पर भाषण दे रहे बसपा नेता, क्यों नहीं पकड़ पा रही पुलिस ?

दूल्हा बनने जा रहे पानीपत के नीरज पांचाल ने बताया कि “पूजा मेरी पसंद है। इसलिए मेरे लिए दुल्हन ही दहेज हैं। इससे बड़ा दहेज दुनियां में कुछ नहीं हो सकता। जिस पिता ने लाड़ प्यार से पाल कर अपनी बेटी को दे दिया इससे बड़ा कोई दहेज नही है। इतना ही नही मेरे माता-पिता भी यही चाहते हैं कि मेरी शादी बिना दहेज के हो। Laborer’s Daughter Farewell in Helicopter

ये भी देखिये …

ये भी देखिये … मुसलमानों ने इमरान मसूद को धोया, मुस्लिम बोले दलित और मुस्लिम जहां 2024 का प्रधानमंत्री वहां

नीरज ने बताया कि वह 8 दिसम्बर की सुबह 8 बजे बारात बिलासपुर गांव आएगा। लेकिन हेलीकॉप्टर एक निजी कम्पनी का बुक किया है। जिसके आने का समय अपराह्न 2:45 बजे गांव में आने का है। सभी रस्मे पूरी करने के बाद शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर वापस पानीपत लौटेंगे। गांव देहात में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है। Daughter Farewell in Helicopter

ये भी पढ़िए … कहीं बीमार ना हो जाए नौनिहाल, शिक्षा के मंदिर का बुरा हाल

WWW.NEWWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts