Tamatoes Became Cheaper : टमाटर हुआ एक दम सस्ता, अब सब्जियों में लगेगा टमाटर का तड़का
Published By Roshan Lal Saini
Tamatoes Became Cheaper सहारनपुर : बारिश के मौसम में एक ओर जहां सब्जियों बढ़ती मंहगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ा हुआ है तमाम सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं वहीं सहारनपुर में हद से ज्यादा लाल हुआ टमाटर थोड़ा सा फीका हुआ है। 200 प्रति किलो बिकने वाले टमाटर के नखरे जमीन पर आ गए हैं। यानि टमाटर के दामों में 50 फीसदी दाम कम हुए हैं। 200 रूपये किलो घटकर टमाटर रविवार को 100 रूपये किलो बिक रहा है। बरसात रुकते ही दूसरी सब्जियों के भाव कुछ हद तक कम हुए हैं। जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ सब्जी विक्रेताओं ने भी राहत की सांस ली है। हालाँकि टमाटर समेत सभी सब्जियां आम आदमी की थाली से दूर हैं।
ये भी देखिये...
आपको बता दें कि लगातार टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे जहां ₹20 किलो बिकने वाला टमाटर बरसात के मौसम में ₹150 होता हुआ अब ₹200 किलो के पार पहुंच गया है। हद से जयादा लाल यानि महंगा हुआ टमाटर के भाव रविवार को धड़ाम से जमीन पर आ गिरा है। शनिवार की शाम तक ₹200 किलो टमाटर बिक रहा था आज उसका दाम एकदम से घटकर ₹100 पर आ गया है। यही कारण है कि सब्जी मंडी में आज कुछ लोग टमाटर खरीदते हुए है। सब्जियां महंगी होने से सुनसान पड़ी सब्जी मंडी में दो सप्ताह बाद रौनक देखने को मिली है। सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सोने के भाव बिक रहा टमाटर अब धीरे-धीरे उसका रेट घटने लगा है। टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के भी दाम अब आधे हो गए हैं। Tamatoes Became Cheaper
प्रेमी के साथ मिलकर दिव्यांग पति को लगाया था ठिकाने, क़ातिल पत्नी के साथ प्रेमी को हुई उम्र कैद
दुकानदारों को भी अब ग्राहक बढ़ने की उम्मीद जगी है उनका कहना है कि सब्जियां महंगी होने से सब्जी मंडी में सब्जियों के ऊपर हाथ तक नहीं भरा जा रहा जितने पैसे लेकर पहुंच रहे हैं वह भी कम पड़ रहे हैं यही कारण है कि सब्जियां दुकानों पर कम दिखाई दे रही है अब लगता है कि धीरे-धीरे सब्जियों के दाम घटने शुरू होंगे वही सब्जियों में सबसे महंगा टमाटर बिक रहा था। टमाटर ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है बारिश के चलते टमाटर इतना लाल हो गया कि लोगों को इसको खाने के लाले पड़ गए लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे दाम घटने से लोगों को टमाटर का स्वाद चखने को मिलेगा। Tamatoes Became Cheaper
ये भी देखिये… योगी आये बाढ़ राहत के नाम पर मुर्मूरे दे गए II ROSHAN LAL SAINI
दहेज़ में कार नहीं मिली तो दहेज लोभी दूल्हे ने विदाई से पहले दे दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस