Triple Talaq in Agra : दहेज़ में कार नहीं मिली तो दहेज लोभी दूल्हे ने विदाई से पहले दे दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Published By Roshan Lal Saini
Triple Talaq in Agra आगरा : यूँ तो केंद्र की मोदी सरकार तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम बहु बेटियों को बचाने के दावे कर रही है बावजूद इसके दहेज़ लोभी दरिंदे न सिर्फ बहु बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे बल्कि मोदी सरकार के दावों को ठेंगा दिखा रहे हैं। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा का है जहां दहेज़ में कार नहीं मिलने पर दहेज लोभी दूल्हे ने निकाह के दो घण्टे बाद ही तीन तलाक दे दिया और बारात लेकर वापस चला गया। हालांकि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों के हाथ पाँव जोड़े, परिवार की इज्जत की दुहाई दी लेकिन दहेज़ लालचियों का दिल नहीं पसीजा। जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने थाना ताजगंज में तहरीर देकर आरोपी दूल्हे और ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। वहीं तीन तलाक के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी देखिये...