Saharanpur News : दहेज़ में नहीं मिली स्कार्पियो और 25 लाख की नगदी, ससुरालियों ने विवाहिता को लगाया एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज 

Saharanpur HIV Infected Injection

सहारनपुर : सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके में दहेज़ उत्पीड़न का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दहेज़ में स्कॉर्पियो कार और 25 लाख की नगदी नहीं मिलने से नाराज चल रहे ससुरालियों ने न सिर्फ विवाहिता के साथ मारपीट कर दी बल्कि उसे HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। जिससे विवाहिता HIV संक्रमित हो गई। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने कोर्ट के आदेश पर थाना गंगोह में आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Saharanpur HIV Infected Injection

पीड़िता के पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी फरवरी 2023 में पिरान कलियर निवासी युवक से की थी। शादी में कार और 15 लाख रुपये नकद दिए गए थे। शादी के बाद से ही ससुराल वाले स्कार्पियो और 25 लाख की मांग कर रहे थे।

आपको बता दें कि थाना गंगोह इलाके के एक गांव निवासी वयक्ति ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी फरवरी 2023 में जस्वावाला थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार निवासी युवक के साथ धूम धाम से की थी। उन्होंने बेटी की शादी में एक कार और 15 लाख रुपये नगदी के साथ लाखों जे जेवर दिए गए थे। बावजूद इसके दूल्हे पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। ये सब मिलने के बाद भी नाखुश ससुरालीजन शादी के बाद स्कार्पियो कार और 25 लाख रुपये की नगद मांग कर रहे थे।

जबकि विवाहिता के पिता ने असमर्थता जताते हुए अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद विवाहिता के पति और ससुरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आये दिन उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इतना ही नहीं मारपीट कर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से भी निकाल दिया।

पीड़िता के पिता ने बताया कि कुछ समय बाद समाज के जिम्मेदार लोगों की पंचायत के दबाव में उसे ससुराल भेज दियाथा। लेकिन इसके बाद भी ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न जारी रहा। आरोप है कि ससुरालियों ने पीड़िता को जान से मारने की नीयत से कुछ दवाइयां दीं और उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन भी लगा दिया। उसके साथ मारपीट भी की गई।

परिजनों को जब इस साजिश का पता चला तो वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां जांच में पीड़िता एचआईवी संक्रमित पाई गई। हालांकि पति की जांच में वह एचआईवी निगेटिव पाया गया। जिसके बाद पीड़ित पिता ने अदालत का सहारा लिया। अदालत के आदेश पर थाना गंगोह पुलिस ने संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। Saharanpur News

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts