Gujrat News : अनुपम खेर की फोटो लगे नोटों के बदले ठग ले गए 1.60 करोड़ का सोना, मशीनों से गिनी गई नोटों की गड्डियां  

Gujrat News

गुजरात : सराफा व्यापारी मेहुल ठक्कर ने बताया कि उन्हें 500 रुपये के नकली नोटों की 26 गड्डियां थमाकर ठगी का शिकार बनाया गया। घटना 24 सितंबर की है। नोटों पर रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। गुजरात में दो अज्ञात व्यक्ति अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर वाले नकली नोट थमाकर एक सर्राफा व्यापारी का 2.1 किलो सोना लेकर फरार हो गए। व्यापारी मेहुल ठक्कर ने यहां नवरंगपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Gujrat News

ये भी पढ़िए … नोएडा के नैनीताल बैंक में 16.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी!

मेहुल ने बताया कि उन्हें 500 रुपये के नकली नोटों की 26 गड्डियां थमाकर ठगी का शिकार बनाया गया। घटना 24 सितंबर की है। नोटों पर रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। शिकायत के मुताबिक ठक्कर को ज्वैलरी शॉप के मालिक और परिचित प्रशांत पटेल का फोन आया था। पटेल ने 2.1 किलो सोना खरीदने की बात कही, जिसकी कीमत 1.60 करोड़ रुपये तय हुई। ठक्कर ने अपने कर्मचारियों को 24 सितंबर को अंगड़िया पेढ़ी (हवाला) कार्यालय में पटेल से मिलने के लिए कहा। जब कर्मचारी वहां पहुंचे, तो उन्हें तीन लोग मिले, जिन्होंने उन्हें 500 रुपये के नोटों की गड्डियां थमा दीं। Gujrat News

ये भी पढ़िए … दिल्ली रोड पर कंपनी का फर्जीवाड़ा, सैकड़ों महिलाएं ठगी का शिकार

तीनों लोगों ने कर्मचारियों को एक मशीन दी और उनसे पैसे गिनने को कहा। इसके बाद उनमें से दो लोग बाकी 30 लाख रुपये लाने के बहाने सोने के बिस्किट लेकर चले गए, जबकि तीसरा व्यक्ति वहीं रुक गया। जब ठक्कर के कर्मचारियों ने गिनने के लिए प्लास्टिक की पन्नी से नोट निकाले, तो उन्होंने देखा कि नोट नकली थे, जिसके बाद उन्होंने तीसरे व्यक्ति से पूछताछ की। तीसरे व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वह सिर्फ अंगड़िया पेढ़ी के लिए नोट गिनने की मशीन देने आया था। Gujrat News

ये भी पढ़िए … पटेलनगर में साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर की थी दो लाख रुपये की मांग
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts