Saharanpur Crime News : नाबालिग छात्रा के साथ हिस्ट्रीशीटर करता रहा सामूहिक दुष्कर्म, तंग आकर छोड़ी पढ़ाई, छात्रा ने आपबीती बताई तो सबके उड़ गए होश

Saharanpur Crime News

Saharanpur Crime News : नाबालिग छात्रा के साथ हिस्ट्रीशीटर करता रहा सामूहिक दुष्कर्म, तंग आकर छोड़ी पढ़ाई, छात्रा ने आपबीती बताई तो सबके उड़ गए होश

Published By Crime Desk News14Today 

Saharanpur Crime News : सहारनपुर के थाना देवबंद इलाके में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर इन्साफ की गुहार लगाई है। नाबालिग के साथ दरिंदगी के आरोपी थाना देवबंद के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर हैं और  किसी को बताने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

जिसके चलते 12 साल की छात्रा ने न सिर्फ स्कूल जाना छोड़ दिया है बल्कि डरी सहमी हुई है। पीड़िता के मुताबिक़ आरोपी उसको कई महीनों तक अपनी हवश का शिकार बनाते रहे। जब थाना देवबंद पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की। मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो एसएसपी ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।

Saharanpur Crime News

ये भी पढ़िए … ऑपरेशन छोड़ डोसा खाने चला गया डॉक्टर, इन्साफ के लिए भटक रही युवती

आपको बता दें कि कस्बा देवबंद के एक मोहल्ला निवासी नाबालिग छात्रा कक्षा 7 में पढ़ती है। छात्रा घर से काफी दूर एक प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में जाती थी। छात्रा के माता-पिता का करीब पांच साल पहले निधन हो चुका है। पीड़िता अपने छोटे भाई बहनों के साथ अपने चाचा-चाची के पास रहती है। चाचा-चाची ही उनकी पढ़ाई-लिखाई व लालन-पालन कर रही है। छात्रा की चाची के मुताबिक़ आरोपी संजय ठाकुर का उनके घर पर आना-जाना था। उन्होंने बच्ची का दाखिला कस्बे के बाहर प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में कराया था। जहां पीड़ित छात्रा पैदल ही स्कूल जाया करती थी। Saharanpur Crime News

इसी बीच आरोपी संजय ठाकुर और उसके साथी ने गत वर्ष अक्टूबर माह में मोटरसाईकिल से सुबह स्कूल जाते हुए रास्ते मे मिले और अंजली को बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर देवबन्द शुगर मिल की तरफ बाईपास रोड़ पर नूरपुर की तरफ एक मकान पर ले गये। जहां आरोपी संजय ठाकुर और उसके साथी ने उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पीला दिया। जिसके बाद तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के मुताबिक़ मकान मालिक को राजेन्द्र के नाम से पुकार रहे थे। जिन्हे वह सामने आने पर पहचान सकती है। Saharanpur Crime News

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … सरकारी स्कूल में जबरन दी जा रही इस्लामिक तालीम, उर्दू के साथ सिखाई जा रही हिज़ाब और बुरखा खूबियां, शासन प्रशासन से की शिकायत

होश में आने पर सभी आरोपियों ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि अगर परिजनों को कुछ भी बताने की कोशिश की तो तुझे व तेरी बहनों व परिवार वालो को जान से मार देंगे। हिस्ट्रीशीटर संजय ठाकुर और उसका साथी छात्रा को मोटरसाईकिल पर बैठाकर लालवाला रोड़ पर पुल के नीचे छोड़कर चले गये। पीड़िता के चाचा-चाची के मुताबिक़ आरोपी संजय ठाकुर थाना देवबन्द का हिस्ट्रीशीटर व टॉप 10 बदमाश है। जिसका आस-पास क्षेत्र में काफी भय व्याप्त है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब भी आरोपियों को मौका मिलता वे उसको राजेंद्र के मकान में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते थे। Saharanpur Crime News

आरोपियों की हार्करों से तंग आकर पीड़िता ने स्कूल जाना छोड़ दिया। उसके चाचा-चाची के पास स्कूल से कई बार फोन आया कि छात्रा काफी दिनो से स्कूल नही आ रही है। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के बताये बिना टीसी कटवा ली। परिजनों ने दोबारा छात्रा का स्कूल में एडमिशन कराना चाहा और पूछा कि तूने स्कूल क्यो छोडा है तो काफी डरते व सहमे हुए छात्रा ने आपबीती बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद परिजनों ने थाना देवबंद में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। Saharanpur Crime News

ये भी पढ़िए … सीमाओं पर कूड़े के ढेरों में आग से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, प्रदूषित हुआ वातावरण

थाना पुलिस के रवैए से नाराज परिजन छात्रा को लेकर एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के पास लेकर आये। जहां नाबालिग छात्रा ने आपबीती सुनाई और इन्साफ की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है। आरोपियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज क्र उचित कार्यवाई की जायेगी। Saharanpur Crime News

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts