BSP Railly In Saharanpur : दलित-मुस्लिम मतदाताओं को साधने आज सहारनपुर आ रही मायावती, बसपा समर्थकों में उत्साह

BSP Railly In Saharanpur

BSP Railly In Saharanpur : दलित-मुस्लिम मतदाताओं को साधने आज सहारनपुर आ रही मायावती, बसपा समर्थकों में उत्साह

Published By Roshan Lal Saini

BSP Railly In Saharanpur : सहारनपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान एक सप्ताह बाद होने जा रहा है। जहां भाजपा से पीएम मोदी, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज प्रचार कर रहे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती भी रविवार से चुनावी मैदान में उतर रही हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिध्दपीठ मां शाकंभरी देवी की पावन धरती सहारनपुर से चुनावी शंखनाद करने का मन बनाया है।

BSP Railly In Saharanpur

ये भी पढ़िए … बसपा प्रत्याशी के भाई ने मदरसों को बंद करने की पीएम मोदी से की अपील, सेलिब्रिटी कमाल आर खान के भाई की बढ़ गई मुश्किलें

जिसके चलते मायावती रविवार को सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के नागल में चुनावी जनसभा करने पहुंच रही हैं। जहां से बसपा सुप्रीमो दलित मुस्लिम मतदाताओं को साधेंगी। मायावती के आगमन को लेकर जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट है वहीं बसपा समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। बसपा से माजिद अली लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर उतारे गए हैं। BSP Railly In Saharanpur

ये भी देखिये … योगी को आई इमरान मसूद की याद, बोल गए बड़ी बात

आपको बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर बसपा ने माजिद अली पर दांव लगाया है। बसपा सहारनपुर में जीत का आधार दलित-मुस्लिम गठजोड़ मान रही है। आज बसपा सुप्रीमो मायावती नागल इलाके में खटोली के पास चुनावी जनसभा को संबोधित करने सहारनपुर पहुंच रही है। मायावती हेलीकॉप्टर से 11 बजे रैली स्थल पर आएंगी। कई दिनों से बसपा नेता एवं पदाधिकारी अपनी नेता की रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मायावती की जनसभा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हुए हैं। BSP Railly In Saharanpur

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर दिया बड़ा ब्यान, वायनाड में आतंकी संगठन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे राहुल

बसपा पदाधिकारियों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती करीब 11 बजे जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगी। मायावती को सुनने एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने संभावना है। मायावती सहारनपुर में दलित-मुस्लिम गठजोड़ के साथ सभी वर्गों के मतदाताओं को साधने आ रही हैं। सहारनपुर मायावती के चहेतों जिलों में गिना जाता है। सहारनपुर से ही मायावती ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी। BSP Railly In Saharanpur

ये भी देखिये …  हाथी के साथी नहीं रहे अब दलित, मायावती पर जमकर बरसे

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts