Swami Prasad On Hindu Dharam : स्वामी प्रसाद मौर्य ने उगला जहर, बोले हिंदू फारसी शब्द, जिसका मतलब चोर-नीच-अधम, देवी-देवताओं का भी किया अपमान
Published By Anil Katariya
Swami Prasad On Hindu Dharam : हिन्दू धर्म को लेकर विवादों में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर सनातन एवं हिंदू धर्म के खिलाफ जहर उगला है। हिन्दू धर्म के खिलाफ बोलते हुए स्वामी प्रसाद ने देवी देवताओं पर भी जमकर भड़ास निकाली है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस ब्यान से न सिर्फ हिन्दू समाज का अपमान हुआ है बल्कि हिन्दू धर्म से जुड़े अनुयायियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश बना हुआ है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने हरदोई में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हिंदू धर्म कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि हिंदू एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है चोर, नीच, अधम।” उन्होंने देवी-देवताओं को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की। जिसको हम लोग हिंदू धर्म मानते हैं वास्तव में वो धर्म है ही नहीं। अगर हिंदू धर्म होता तो सभी को बराबरी का दर्जा मिलता।”
गाय के गोबर से तैयार इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का होगा विषर्जन, न बढे़गा कचरा और न बढे़गा प्रदूषण
आपको बता दें कि सोमवार को समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य हरदोई में जिले में संविधान व आरक्षण संरक्षण सेना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मंच से बोलते हुए सनातन धर्म पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “जिसको तुम हिंदू राष्ट्र बोलते हो वह भारत राष्ट्र पहले से स्थापित है। यह भारत कभी भी न हिंदू राष्ट्र था, न हिंदू राष्ट्र है और न हिंदू राष्ट्र रहेगा।” उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोगों को संविधान और लोकतंत्र विरोधी करार दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू “धर्म” कैसे हो सकता है ? “हिंदू एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है चोर-नीच-अधम है। उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं के लिए भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है।” Swami Prasad On Hindu Dharam
ये भी देखिये…
ये भी देखिये… BHEEM ARMY कार्यकर्ता पर हुई फायरिंग पर बोले BJP मंत्री, हो जाती है घटनाएं II ANKUR SAINI
स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके इससे आगे उन्होंने कहा कि “ब्राह्मण स्वयंभू है और कैसा स्वयंभू है जो अपनी मां के पेट से पैदा होने में यकीन नहीं करता है। वह कहता है कि हम ब्रह्मा के मुंह से पैदा हुए हैं। क्या बिडम्बना है, आज तक किसी को मुंह से पैदा होते देखा क्या आपने? हरदोई वालों आप बताओ किसी को ब्रह्मा के मुंह से पैदा होते देखा? किसी को हाथ से क्षत्रिय पैदा करते देखा? किसी को वैश्य समाज को पैदा होते देखा क्या? किसी को पैर से पैदा होते देखा क्या? नहीं, पैदा तो जो भी होता है वह अपनी मां के पेट से पैदा होता है। वह चाहे भारत हो, चीन हो, जापान हो, थाईलैंड हो, अमेरिका हो, यूरोप हो, रूस हो या कोई भी देश हो हर जगह बच्चा पैदा होने की प्रक्रिया एक ही है। हर जगह मां के पेट से ही बच्चा पैदा होता है, लेकिन यहां के ढोंगी और पाखंडी लोग अलग नियम बना लेते हैं। कहते हैं कि कोई मुंह से पैदा हुआ, कोई बाहू से पैदा हुआ, कोई जांघ से पैदा हुआ, कोई पैर से पैदा हुआ। लगता है कि ब्रह्मा के शरीर में चार-चार जगह पैदा होने वाली अलग से थी।” Swami Prasad On Hindu Dharam
मिर्जापुर कोतवाल का बड़ा कारनामा, पुलिसगिरी का रॉब गालिब कर करोड़ों की जमीन करा ली अपने नाम, अब फरार
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस ब्यान के बाद हिन्दू समाज में आक्रोश बना हुआ है। चारों ओर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ब्यान की न सिर्फ निंदा हो रही है बल्कि उनके खिलाफ हिन्दू अनुयायियों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। जनपद सहारनपुर में भी ब्राह्मण समाज और हिन्दू संगठनों ने स्वामी प्रसाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तरह तरह की बयानबाजी की जा रही है। कई लोगों ने स्वामी प्रसाद को चप्पलो से पीटने की चेतवानी दी है जबकि कई लोग अपने ब्यान पर माफ़ी मांगने को बोल रहे हैं। Swami Prasad On Hindu Dharam
ये भी देखिये… BHEEM ARMY FIRING II पर बोले कुंवर बृजेश सिंह, हमलावर बख्शे नहीं जायेंगे II ANKUR