Husband Killed Wife And Four Out Of Suspicion : अवैध संबंधो के शक में क़ातिल बना पति, पत्नी समेत 3 ससुरालियों को उतारा मौत घाट, हत्यारा दामाद गिरफ्तार
Published By Anil Katariya
Husband Killed Wife And Four Out Of Suspicion : महाराष्ट्र के जनपद यवतमाल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां थाना कलंब इलाके में सिरफिरे शख्स ने अवैध सबंधो के शक में न सिर्फ अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया बल्कि सास-ससुर सहित चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे ससुर और पत्नी समेत 4 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी सास कोमा में चली गई। मरने वालों में दो लोग उसके साले बताए जा रहे हैं।
वारदात को अंजाम देने के आबाद आरोपी दामाद हो गया। हालांकि कड़ी मशक्त के बाद थाना कलंब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारकर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हडकंप की स्तिथि बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी दामाद ने ससुराल में ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है। Husband Killed Wife And Four Out Of Suspicion
आकाश के उत्तराधिकारी बनाने पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, भाजपा का कर रहे गुणगान
आपको बता दें कि गोविंद वीरचंद पवार की शादी रेखा नाम की महिला से हुई थी। शादी के बाद गोविंद को अपनी पत्नी रेखा पर था कि रेखा का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। कई बार गोविंद और रेखा के बीच सबंधों को लेकर झगड़ा भी हो चुका था। जिसके चलते दोनों के बीच हमेशा अनबन होती रहती थी। लेकिन हर बार रेखा ने अपने पति गोविंद को यकीन दिलाने की कोशिश करती की किसी से भी उसके कोई संबंध नहीं हैं। बावजूद इसके गोविंद को रेखा की बात पर यकीन नहीं हुआ। Husband Killed Wife And Four Out Of Suspicion
ये भी देखिये …
ये भी देखिये … मुसलमानों ने इमरान मसूद को धोया, मुस्लिम बोले दलित और मुस्लिम जहां 2024 का प्रधानमंत्री वहां
गोविंद ने इस बाबत पत्नी रेखा के घर वालों यानि सास ससुर से बात की। इस पर रेखा के परिजनों ने भी यही कहा की उनकी बेटी के किसी से कोई सबंध नहीं है क्योंकि रेखा वैसी नहीं है जैसी गोविंद समझ रहा है। लेकिन अवैध सबंधो के शक के चलते गोविंद को ससुरालियों की बात पर भी भरोसा नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक़ इस बात को लेकर कुछ दिन पहले गोविंद ने ससुराल में आकर ससुरालियों के साथ लड़ाई कर दी थी। बात इतनी बढ़ गई थी ससुरालियों ने गोविंद की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद से गोविंद ससुरालियों से रंजिश रखने लगा था। Husband Killed Wife And Four Out Of Suspicion
चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस हिरासत में गोविंद ने स्वीकार किया कि “ससुरालवालों से पिटाई के बाद से उसने तय कर लिया था की वो एक दिन सभी को मार देगा। पुलिस के मुताबिक़ गोविंद पत्नी को लेकर मंगलवार रात को अपने ससुराल आया था। जहां गोविंद ने सबसे पहले अपने ससुर पंडित घोसले, साले सुनील घोसले और ज्ञानेश्वर घोसले को शराब पिलाई। शराब पीने के बाद सभी नशे में में इतने चूर हो गए कि उसने उन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। लोहे रॉड से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर गोविंद की पत्नी और सास वहां पहुंची तो गोविंद ने उन दोनों पर भी रॉड से वार कर दिया। जिससे उसकी पत्नी रेखा की भी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सास रुखमा घोसले को मरा हुआ समझकर आरोपी गोविंद मौके से फरार हो गया। Husband Killed Wife And Four Out Of Suspicion
ये भी देखिये... Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर सहारनपुर के राजपूत आग बबूला
रॉड से हुए हमले के बाद भी गोविंद की सास की मौत नहीं हुई। पड़ोसियों की उनके घर में अनहोनी की आशंका हुई तो मौके पर पहुंच गए जहां का नजारा देख क्र सभी हैरान रह गए। मौके पर खून से लथपथ परिवार के चार लोगों के शव पड़े थे। जबकि सास रुखमा की सांसें चल रही है। आनन फानन में पड़ोसियों ने सास रुखमा को अस्पताल भर्ती कराया। वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। Husband Killed Wife And Four Out Of Suspicion