Corona Virus in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में कोरोना ने दी दस्तक, वायरस के डर से मचा हड़कंप
Published By Roshan Lal Saini
Corona Virus in Delhi NCR : 2020 में चीन से आये कोरोना वायरस के कहर को लोग अभी भूल भी नहीं पाए कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देकर हड़कंप मचा दिया है। दिल्ली के नजदीकी यूपी के जनपद गाजियाबाद में नए वैरिएंट जेएन-1 की पुष्टि हुई है। शास्त्रीनगर के महेंद्रा एन्क्लेव में रहने वाले नगर निगम भाजपा पार्षद दल के सचेतक एवं वार्ड 47 के पार्षद अमित त्यागी नए वैरिएंट जेएन-1 की चपेट में आ गए हैं। जिसकवे चलते गाजियाबाद को अतिसंवेदनशील मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के बचाव को लेकर 18 बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस ने सहारनपुर से शुरू की “UP जोड़ो यात्रा”, सफलता के लिए शाकंभरी देवी से लिया आशीर्वाद
ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
गाजियाबाद। एनसीआर में गाजियाबाद को अतिसंवेदनशील मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के बचाव को लेकर 18 बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में शरीरिक दूरी बनाने के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन इन आदेश और निर्देशों का कहीं भी असर दिखाई नहीं दे रहा है। Corona Virus in Delhi NCR
ये भी देखिये …
प्राइवेट तो दूर सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मास्क लगाना शुरू नहीं किया गया है। बुधवार को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल , जिला एमएमजी अस्पताल और महिला अस्पताल की पड़ताल करने पर पाया गया कि मरीज ही नहीं चिकित्सक और स्वासथ्यकर्मी भी कोविड प्रोटोकाल से दूर है। पर्ची बनवाने को काउंटर पर मरीजों की लंबी-लंबी कतार लग रहीं हैं। Corona Virus in Delhi NCR
सहारनपुर से शुरू होगी कांग्रेस की ”UP जोड़ो यात्रा”, प्रशासन ने बदलवाया रूट
आपको बता दें कि बुधवार को शास्त्रीनगर के महेंद्रा एन्क्लेव निवासी नगर निगम के वार्ड 47 से भाजपा पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जनपद गाजियाबाद में दो साल बाद यह पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग समेत पुरे एनसीआर में हड़कंप मचा हुआ है। डॉक्टरों ने फोन करके संक्रमित पार्षद से उनकी सेहत के बारे में पूछताछ की है। जिसमे उन्होंने बताया कि खांसी, जुकाम और बुखार होने पर उन्होंने प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया था। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो एंटीजन और RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल संक्रमित पार्षद का डॉक्टरों ने होमआइसोलेशन में इलाज शुरू कर दिया गया है। Corona Virus in Delhi NCR
ये भी देखिये … सांसद को आतंकवादी कहने वाले बिदुड़ी ने लोकसभा में फिर बोल दी बड़ी बात
एनसीआर में कोरोना के नए वैरिएंट के मिलने के बाद दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। हालाँकि पिछले दिनों सभी लोग कोरोना के कहर को भूल गए थे। यही वजह है कि अस्पतालों में बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं पर्ची बनवाने को घंटों खड़ी रहीं। संयुक्त अस्पताल में खांसी, बुखार और सांस के मरीजों की कोरोना जांच भी शुरू नहीं की गई है। जिला एमएमजी अस्पताल में जरूर कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। फीवर क्लीनिक और कोरोना हेल्प डेस्क भी स्थापित नहीं की गईं हैं। Corona Virus in Delhi NCR
नए वैरिएंट में कोरोना की दस्तक हुई तो कंट्रोल रूम के साथ आरआर टीमों का सक्रिय किया गया है। कोविड के दौरान महामारी से निपटने को तैयार किए गए मेडिकल संसाधनों को फिर से सक्रिय रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। संभावित कोविड के केस बढ़ने को लेकर सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, जांच केंद्रों और निगरानी समितियों को सतर्क कर दिया गया है। बुधवार को कोरोना का एक केस मिला है। रोकथाम को लेकर ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। Corona Virus in Delhi NCR
मायावती ने अनुभवहीन आकाश को दी पार्टी की कमान, खुरपा-बुरका गठबंधन से वापस आएगी बसपा की खोई जमीन
आलम यह है कि कोरोना के शक्रिय होने की खबर लगते ही कोरोना टेस्ट कराने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। बुधवार को जिला एमएमजी अस्पताल में 108 लोगों की कोरोना जांच को सैंपल आरटीपीसीआर लैब में भेजे गए । अभी तक प्रतिदिन 40 से 50 लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही थी। संक्रमण फैलने के साथ ही चिकित्सकों ने खांसी,जुकाम, बुखार और सांस के मरीजों की जांच अनिवार्य कर दी है। Corona Virus in Delhi NCR