UP Political News

Many Challenges Before Akash Anand : मायावती ने अनुभवहीन आकाश को दी पार्टी की कमान, खुरपा-बुरका गठबंधन से वापस आएगी बसपा की खोई जमीन

Many Challenges Before Akash Anand : मायावती ने अनुभवहीन आकाश को दी पार्टी की कमान, खुरपा-बुरका गठबंधन से वापस आएगी बसपा की खोई जमीन

Published By Roshan Lal Saini

Many Challenges Before Akash Anand : बसपा सुप्रीमो मायावती के इस अचानक ऐलान से राजनीतिक जानकार और विश्लेषकों में हैरानी है। कि मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को ही उत्तराधिकार क्यों सौंप दिया? यह सवाल हर किसी की जुबान पर है। मायावती अब आकाश आनंद को भविष्य की राजनीति के लिए तैयार करना चाह रही हैं। लेकिन आकाश आनंद के सामने तमाम चुनौतियां मुंह बाये खड़ी हुई है। राजनीति का यह नया खिलाड़ी सियासत की पैंतरेबाजी और जुमलेबाजी से कितना पार पा पायेगा, यह देखना होगा।

ये भी देखिये … मुसलमानों ने इमरान मसूद को धोया, मुस्लिम बोले दलित और मुस्लिम जहां 2024 का प्रधानमंत्री वहां

Many Challenges Before Akash Anand

ये भी पढ़िए …  आकाश के उत्तराधिकारी बनाने पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, भाजपा का कर रहे गुणगान

दरअसल मायावती भाजपा, सपा और कांग्रेस के नेताओं पर लगातार परिवारवाद का आरोप लगाती रही है जबकि अब वह खुद परिवारवाद में फंस चुकी हैं। भतीजे आकाश आनंद के अनुभव को देखते हुए नहीं लगता कि वह पार्टी की बेलगाम कमान संभाल पाएंगे। अनुभवहीन आकाश को बड़ी जिम्मेदारी और बसपा सुप्रीमो की नीतियों के कारण पार्टी बढ़ने के बजाय घटने की तरफ जाएगी। अच्छा होता अगर बसपा सुप्रीमो पार्टी के किसी मझे हुए नेता या पिछड़े और दलित समाज से आने वाले किसी संघर्षशील युवा को पार्टी की कमान दे देती। शायद इससे पार्टी का भविष्य उज्जवल हो सकता था। आकाश आनंद पार्टी को कितनी ऊंचाई पर लेकर जाएंगे, यह तो भविष्य ही बताएगा। Many Challenges Before Akash Anand

ये भी देखिये … BSP को हराने के लिए हुई फंडिंग को लेकर मंजीत नौटियाल ने किया बड़ा खुलासा

Many Challenges Before Akash Anand

आकाश आनंद के बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर बनाये जाने के बाद जहां युवा बसपाइयों में उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं वरिष्ठ बसपा नेताओं में नाराजगी देखि जा रही है। साथ बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कई बड़े नेताओं का निष्काशन कर रही है। जिससे बसपा का परिवार बढ़ने की बजाए घटता जा रहा है। बावजूद इसके बसपा सुप्रीमो मायावती अनुभवहीन आकाश आनंद के सहारे 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। उधर भाजपा, कांग्रेस और सपा समेत सभी दल आकाश आनंद पार्टी की कमान देने पर चुटकी ले रहे हैं। Many Challenges Before Akash Anand

Similar Posts