Honey Trap : युवतियों ने चाय के बहाने बैंक कर्मी को घर में बुलाया, अश्लील हरकत करते हुए कर दी लूट
Published By Anil Katariya
Honey Trap बरेली : बरेली में हनी ट्रैप गैंग सक्रिय है। इस गैंग ने एक बैंककर्मी को जाल में फंसाकर न सिर्फ लूट लिया बल्कि शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी दी है। दो युवतियों ने बैंक कर्मी को चाय के बहाने उसे कमरे में बुलाया और फिर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगी। इसी दौरान गैंग के दो सदस्य पुलिस की वर्दी पहन कर कमरे में आ धमके। युवतियों ने बैंक कर्मी पर झूठे मुक़दमे कराने की धमकी दी और उससे डरा धमका अपने खाते में रकम ट्रांसफर करा ली। पुलिस ने दो लड़कियों समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि बरेली जिले के थाना इज्जतनगर इलाके के वीर सावरकर नगर निवासी निजी बैंक के फील्ड ऑफिसर ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी शाखा में नवादा शेखान निवासी नेहा ऋण लेने आई थी। इस वजह से वह उसे जानते थे। शुक्रवार को वह रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में नेहा मिल गई। नेहा ने उनसे सहेली अलीशा के घर छोड़ने की गुजारिश की। वह नेहा को लेकर नूरी नगर निवासी अलीशा के घर पहुंच गए। Honey Trap
ये भी देखिये … BJP JASHWANT SAINI II जेल जाने से बचने के लिए विपक्ष कर रहा गठबंधन
इसी दौरान अलीशा ने उन्हें चाय पीने की बात कहकर घर के अंदर बुला लिया। फील्ड ऑफिसर के अंदर जाते ही पहले तो दोनों युवतियों ने उसके साथ अश्लील हरकते शुरू कर दी। दोनों युवतियां उनसे लिपटने लगीं और गंदी हरकतें कीं। इसके बाद अचानक शोर मचा दिया। पहले से ही घर के पास छिपे दो युवक पुलिस की वर्दी में घर में आ गए। पुलिस वाला बताकर युवक को डराने धमकाने लगे और युवतियों से थाने में चला कर तहरीर देने की बात कही। Honey Trap
ये भी देखिये …
पीड़ित बैंक कर्मी के मुताबिक़ पुलिस की वर्दी पहने बब्बू ने तमंचा दिखाकर उन्हें पुलिस की तरह धमाके हुए जेल भेजने की धमकी दी। उसने कहा कि तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। वह गिड़गिड़ाए तो आरोपी ने मामला खत्म करने के बदले में दो लाख रुपये की मांग की। दोनोंयुवतियों ने उसको गंदी गालियां दी और उसकी पिटाई भी कर दी। Honey Trap
महिला जज ने सीनियर जज लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल जज का लेटर, मांगी CJI से मांगी इच्छा मृत्यु
जब बैंक कर्मी ने रुपये देने से मना किया तो युवतियों ने दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। इन लोगों ने एडवांस के तौर पर फील्ड ऑफिसर के मोबाइल से कोड स्कैन कर 25 हजार रुपये अलीशा के नंबर पर ट्रांसफर भी कर लिए। शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। जानकारी करने पर पता चला कि ये लोग हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से वसूली करते हैं। Honey Trap
ये भी देखिये … SUKHDEV SINGH की हत्या के बाद चंद्रशेखर को क्यों सताने लगा अपनी हत्या का डर
आरोपी बब्बू अंसारी बेहद शातिर है। वह जोगी नवादा चौकी के पास का निवासी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ बरेली से लेकर शाहजहांपुर तक कई थानों में रिपोर्ट दर्ज हैं। तीनों लोगों के और भी साथी बताए जा रहे हैं, जिनके नाम पुलिस की कार्रवाई में सामने आ सकते हैं। चर्चा तो यह भी है कि कुछ पुलिसकर्मी भी आरोपियों के संपर्क में थे। इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा। Honey Trap
चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार