Hemraj Meena’s Big Revelation : वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह का बड़ा खेल, कांग्रेस नेता के रिसोर्ट में भाजपा विधायकों को बनाया बंधक 

Loksabha Chunav 2024

Hemraj Meena’s Big Revelation : वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह का बड़ा खेल, कांग्रेस नेता के रिसोर्ट में भाजपा विधायकों को बनाया बंधक

Published By Roshan Lal Saini

Hemraj Meena’s Big Revelation राजस्थान : राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के बाद तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। जहां अभी तक भाजपा ने सीएम के नाम की घोषणा नहीं की है वहीं भाजपा के पांच विधायकों के कांगेस नेता के होटल में ठहरने का मामला सामने आया है। जयपुर के सीकर रोड़ पर 5 भाजपा विधायकों को रुकने के मामले में नया खुलासा हुआ है। जिस रिसोर्ट में विधायकों को ठहराया गया है वो रिसोर्ट कांग्रेस नेता है। यही नहीं ये नेताजी सेवादल के साथ साथ प्रदेश टीम में भी रह चुके हैं। यही नहीं ये नेताजी निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी बताये जा रहे हैं।

ये भी पढ़िए … 2024 में भाजपा के लिए हुई मजबूत जीत की पिच, तीन राज्यों में जीत के बाद फाइनल की बढ़ी उम्मीद

Hemraj Meena's Big Revelation

 

आपको बता दें कि किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने खुलासा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और सांसद दुष्यंत सिंह मंगलवार को कुछ विधायकों को वसुंधरा राजे से मिलाने के लिए जयपुर लाए थे। जिनको सीकर रोड़ स्थित एक रिसोर्ट में उन्हें ठहराया गया था। विधायक हेमराज मीणा का कहना है कि जब उनके बेटे ललित मीणा को कुछ गड़बड़ लगी तो मैं बेटे ललित मीणा को लेने रिसोर्ट पहुंचा जहां उनसे मुझे भी मिलने नहीं दिया गया। Hemraj Meena’s Big Revelation

ये भी पढ़िए … छात्राओं ने बुर्का पहन रैंप पर किया कैटवॉक, धर्म गुरुओं ने जताया एतराज

हेमराज ने दावा किया है कि ललित मीणा सहित भाजपा के पांच विधायकों को कोंग्रेस नेता के इस रिसोर्ट में रोका गया था। जब मैं वहां गया तो विधायक कंवर लाल ने मुझे बाहर ही रोक लिया और मारपीट पर उतारू हो गए। जबकि कंवर लाल यही कह रहे थे कि दुष्यंत सिंह से बात करो। वह बोलें तो ले जाओ। मैने दुष्यंत सिंह को फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। रिसोर्ट में कंवरलाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, ललित मीणा सहित पांच विधायक ठहरे हुए थे। Hemraj Meena’s Big Revelation

ये भी पढ़िए … कहीं बीमार ना हो जाए नौनिहाल, शिक्षा के मंदिर का बुरा हाल

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts