Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp

Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp : छात्राओं ने बुर्का पहन रैंप पर किया कैटवॉक, धर्म गुरुओं ने जताया एतराज

Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp : छात्राओं ने बुर्का पहन रैंप पर किया कैटवॉक, धर्म गुरुओं ने जताया एतराज

Published By Roshan Lal Saini

Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में करवाए गए फैशन शो में बुर्का पहने मुस्लिम महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में बुरका पहने मुस्लिम छात्राएं फैशन शो के दौरान कैटवॉक करती नजर आ रही हैं। वीडियो के वायरल होने पर इस्लामिक धर्म गुरुओं ने न सिर्फ एतराज जताया है बल्कि दूसरे मजहब पर मुस्लिम धर्म को टारगेट करने का आरोप लगाया है। जबकि फैशन शो में कैटवॉक करने वाली छात्राओं ने धर्म गुरुओं की परवाह किये बगैर जहां फैशन शो की जमकर तारीफ की है वहीँ फैंसी बुर्का पहन बेबाकी से कैटवॉक किया है। छात्राओं की इस फैशन शो के बाद अलग बहस छिड़ गई है। Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp

आपको बता दें कि सोमवार को मुज़फ्फरनगर जिले के एक कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं ने बुर्का पहन कर फैशन शो किया। इस शो में छात्राओं ने अपने मजहब के लिबास यानि बुर्का पहना और रैंप पर कैटवॉक किया। बुर्का पहन कर फैशन शो में शामिल होने जहां इन छात्राओं ने खुद पर गर्व होना बताया है वहीँ मुस्लिम धर्म गुरुओं को बुर्का पहन कर फैशन शो करने पर कड़ी नाराजगी जताई है। जमीयत ए उलेमा के पदाधिकारी मौलाना मुकर्रम कासमी ने छात्राओं के फैशन शो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना मुकर्रम कासमी ने कहा है कि बुर्का इस्लाम में महिलाओं के लिए एक पर्दा है लेकिन फैशन शो का हिस्सा नहीं है। Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp

 

ये भी पढ़िए … फतवों की नगरी से फिर पकडे गए संदिग्द बांग्लादेशी, विदेशों से हुई करोड़ों की फंडिंग का हुआ खुलासा

आयोजकों ने जान बूझकर मुस्लिम छात्राओं ने फैशन शो यह प्रोग्राम कराया है। जिससे साफ़ जाहिर होता है कि यह एक मजहब को टारगेट करने वाली बात है। धर्म विशेष के लोगों द्वारा ऐसा करके कहीं ना कहीं मुसलमान समाज और उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम गया है। उन्होंने कहा कि जमीयत ए उलेमा इसका विरोध करती है। “कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन से अपील करती है कि वह भविष्य में ऐसे इस तरह के कार्यक्रमों से दूर रहे और अगर फिर कोई ऐसे कार्यक्रम किया जाता है तो जमीयत ए उलेमा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगा। चाहे इसके लिए उन्हें हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट ही क्यू न जाना पड़े, क्यूंकि किसी भी मजहब के ऊपर टिप्पणी करना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है। इसमे हमारे बुरके को टारगेट बनाया गया है।” Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp

Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp

मौलाना मुकर्रम कासमी ने कहा कि इस कार्यक्रम में छात्राओं से बुर्के में कैटवॉक कराकर हमारे मजहब को टारगेट किया गया है। जिससे मुस्लिम समुदाय और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। उन्होंने प्रशासन से आयोजकों के खिलाफ कार्यवाई की मनाग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करनी चाहिए। उधर रैंप वॉक करने वाली मुसलमान छात्राओं का कहना है कि ये तो एक क्रिएटिविटी और अलग सी एक्टिविटी है। इस कार्यक्रम में हम सं=बने स्वेच्छा से प्रतिभाग किया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp

 

बुर्का पहनकर रैंप पर कैटवॉक करने वाली अलीना नाम की एक छात्रा का कहना है कि “हमारे मनोज सर कहते हैं कि यहां कॉलेज में आकर नई-नई क्रिएटिविटी करनी चाहिए। जिसके चलते हम शॉर्ट ड्रेस बना रहे थे। लेकिन हमारे जहन में आया कि हमारा मुस्लिम समाज से हैं। क्यों ना हम मुस्लिम समाज की युवतियों के लिए कुछ नया करें। इसलिए हमने बुर्का पहन कर रैंपवॉक करने का प्लान बनाया। हम सभी छात्राओं ने अपनी मर्जी से बुर्का पहन कर रैंप पर कैटवॉक किया। बुर्का पहनकर फिएशन शो में हमने कुछ गलत नहीं किया। हमारा मानना है कि बुर्के को भी फैशन शो में लाया जाना चाहिए। ये नहीं कि इसे सिर्फ घर में ही पहने रखें। Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp

Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp

ये भी पढ़िए … ATS की गिरफ्त में सीमा पार से सचिन की दुल्हनिया, अब खुलेगा राज़

दरअसल, मुज़फ्फरनगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्रीराम कॉलेज में पिछले तीन दिनों से फैशन शो का एक कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें मंदाकिनी सहित कई बड़ी फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम के समापन पर रविवार देर शाम फैशन शो के दौरान कुछ छात्राओं ने बुर्का पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Girls Wearing Burqa Catwalk on Ramp

 

ये भी पढ़िए … NEWS 14 TODAY की खबर का बड़ा असर, ATS ने छापेमारी कर पकडे 74 रोहिंग्या मुसलमान

Similar Posts