Mother In Law Killed Her Pregnant Daughter In Law By Stone : कलयुगी सास ने 8 माह की गर्भवती बहु को उतारा मौत के घाट, सिलबट्टे से ताबड़तोड़ किये वार

Mother In Law Attacked By Stone Killed Her Pregnant Daughter In Law

Mother In Law Killed Her Pregnant Daughter In Law By Stone : कलयुगी सास ने 8 माह की गर्भवती बहु को उतारा मौत के घाट, सिलबट्टे से ताबड़तोड़ किये वार

Published By Roshan Lal Saini

Mother In Law Killed Her Pregnant Daughter In Law By Stone : जनपद सहारनपुर के थाना बड़गांव इलाके के गांव जड़ौदा पांडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शादी में कम दहेज़ लाने से नाराज बेरहम सास ने गर्भवती बहु को सिलबट्टे से वार कर मौत के घाट उतार दिया है। बेरहम सास ने आठ माह की गर्भवती बहू पर सिलबट्टे से तब तक वार किये जब तक बहु मरणासन्न न हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है। हैरत की बात है कि कलयुगी सास को बहु की हत्या का पछतावा है।

Mother In Law Attacked By Stone Killed Her Pregnant Daughter In Law
मृतका स्वाति का फाइल फोटो

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले के गांव महरायपुर निवासी सुशील कुमार ने अपनी बेटी स्वाति का विवाह करीब डेढ़ साल पहले थाना बड़गांव इलाके के गाँव जड़ौदा पांडा निवासी हरिओम के साथ धूम धाम के साथ किया था। सुशील ने विवाह के वक्त शादी में दिया जाने वाला सभी सामान उपहार स्वरूप दिया था। बावजूद इसके हरिओम की मां यानि स्वाति की सास न सिर्फ कम दहेज़ लाने की बात कहकर ताने मारती थी बल्कि अतिरिक्त दहेज़ लाने का दबाव बना रही थी। जसका जिक्र स्वाति अपने भाई और पिता को आकर चुकी थी। Mother In Law Killed Her Pregnant Daughter In Law By Stone

ये भी पढ़िए … मोनू ने युवती को दिल्ली बुलाकर किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, आरोपी अब्दुल मोहर्रम गिरफ्तार

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … यूपी में ATS की छापेमारी जारी, बड़ी संख्या में संदिग्द और बांग्लादेशी ATS के रडार पर

मृतका के परिजनों के मुताबिक़ उसका भाई आयुष पुत्र सुशील कुमार 25 अक्तूबर को अपनी बुआ के बेटे के साथ बहन स्वाति की ससुराल जडौदा पांडा में करवाचौथ का सामान देने गए थे। उनकी बहन स्वाति सुबह का नाश्ता करा कर नहाने के लिए बाथरूम चली गई। जबकि स्वाति का पति हरिओम उस वक्त खेत पर गया हुआ था। इसी दौरान उन्होंने बहन के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आनन फानन में उन्होंने वहां जाकर देखा तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई। स्वाति की सास रेखा देवी उसको सिलबट्टे से मार रही थी। जिससे स्वाति के शरीर पर गंभीर चोट आने से वह घायल हो गई। आयुष ने फोन पर घटना की बाबत बताया और स्वाति के पति हरिओम को घर बुला लिया। अपनी मां की करतूत देख कर स्वाति के पति के भी होश उड़ गए। Mother In Law Killed Her Pregnant Daughter In Law By Stone

ये भी पढ़िए … मालिक की हत्या कर फैक्ट्री का मालिक बनने बनाई थी योजना, छोटे भाई ने कर दी हत्या

Mother In Law Killed Her Pregnant Daughter In Law By Stone

ये भी पढ़िए … सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक के कार्यकाल में हुआ सेवा विस्तार, जस्टिस बीआर गवई ने खरीखोटी सुनाने के बाद दी मंजूरी

आनन फानन में गंभीर रूप से घायल स्वाति को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की टीम ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन स्वाति को लेकर मेरठ के अस्पताल में पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने थाना बड़गांव में कलयुगी सास के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मेरठ में ही पोस्टमार्टम कराया और हत्यारोपी सास रेखा को गिरफ्तार कर लिया है। Mother In Law Killed Her Pregnant Daughter In Law By Stone

ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

हैरत की बात तो ये है कि हत्यारी सास का दिल स्वाति के पेट में पल रहे आठ माह के पोते के लिए भी नहीं पसीजा। उसने सिलबट्टे से ताबड़तोड़ वार कर बहु ही नहीं बल्कि पेट में पल अपने पोते को भी मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का आरोप है कि हत्यारोपी सास शादी के बाद से ही कम दहेज लाने का ताना देकर स्वाति को प्रताड़ित करती रहती थी। थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी सास रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। Mother In Law Killed Her Pregnant Daughter In Law By Stone

ये भी पढ़िए … ऐमज़ॉन से चाक़ू मंगवा कर भाई को उतार दिया मौत के घाट, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

WWW.NEWS14TODAY.COM
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts