Daughter Dies After Father’s Brutality : एयरफोर्स के जवान ने बेटी के साथ किया शर्मनाक काम, क्षुब्द होकर बेटी ने गले से लगाईं मौत
Published By Roshan Lal Saini
Meerut News : पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाप-बेटी के पाक रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। थाना कंकरखेड़ा इलाके में एयरफोर्स के जवान ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पीड़ित बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया है। बेटी की मौत के बाद आरोपी की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना एके बाद से आरोपी पिता फरार हो गया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
ये भी देखिये… 33% आरक्षण पर महिलाओं ने खोल कर रख दी अपने दिल की बात
ये भी देखिये…
आपको बता दें कि मेरठ महानगर के कंकरखेड़ा निवासी महिला का पति एयरफोर्स में नौकरी करता है। इन दिनों उसकी पोस्टिंग राजस्थान के जेसलमेर में एयरफोर्स स्टेशन पर चल रही है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति कई साल से बेटी के साथ गलत नजर रखता था। इतना ही उसकी गैर मौजूदगी में उसने बेटी के साथ घिनौनी करतूत को कर दी। जिसे जानकार हर कोई हैरान है। जब बेटी और उसने पति के घिनौनी करतूत का विरोध किया तो वह मां-बेटी के साथ मारपीट करता था। हैवान पिता अपनी बेटी के साथ लगातार शर्मनाक करतूत करता आ रहा। Daughter Dies After Father’s Brutality
ये भी देखिये… कांग्रेस में जाने से पहले ही इमरान के खिलाफ कांग्रेसी
कलयुगी पिता द्वारा घिनौनी करतूत से उनकी बेटी डिप्रेशन में आ गई। हालांकि उसने बेटी को कई समझाया लेकिन वह पिता की घिनौनी हरकत के कारण हमेशा गुमसुम रहने लगी। वह परिवार में किसी से बात भी नहीं करती थी। बावजूद इसके जब भी उसके पिता छुट्टी पर घर आते तो उसके साथ जबरदस्ती करते थे। अगर वे उसका विरोध करती तो उनके साथ मारपीट की जाती थी। Daughter Dies After Father’s Brutality
बेबश लाचार मां ने बताया कि 22 अगस्त को वह किसी के लिए घर से बाहर गई हुई थी। जबकि घर में बेटी अकेली थी। लेकिन उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी गैर मौजूदगी में मौत को गले लगा लेगी। अपना काम निपटा कर जब वह वापस घर लौटी तो उसकी बेटी पंखे पर रस्सी के फंदे से लटकी हुई थी। जैसे तैसे फंदे से उतार कर उसे तत्काल सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान 31 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने अपने पिता की गलत हरकतों के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Daughter Dies Ffter Aather’s Brutality