Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev

Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev : भूदेव की मदद को आगे आये मंत्री जसवंत सैनी, एक माह का दिया वेतन, सरकार से सहयोग दिलाने की कही बात 

Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev : भूदेव की मदद को आगे आये मंत्री जसवंत सैनी, एक माह का दिया वेतन, सरकार से सहयोग दिलाने की कही बात

Published By Anil Katariya

Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev सहारनपुर : जनपद सहारनपुर के थाना नागल इलाके के खजूरवाला गांव में 10 माह का एक बालक इन दिनों जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है। SMA-2 नाम की यह बिमारी लगातार बच्चे के लिए खतरा बनती जा रही है। हैरत की बात ये है कि SMA- 2 के इलाज के लाख दो लाख का नहीं बल्कि करोड़ो रूपये खर्च बताया जा रहा है। यानि इस बिमारी में लगने वाला एक टीका 17.5 करोड़ रूपये का है। जिसको केवल अमेरिका की एक ही कम्पनी बनाती है। 10 महीने के भूदेव को बचाने के लिए समाजसेवी और नेता सब आगे आकर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।

Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev

ये भी पढ़िए … सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर तड़पता मिला मरीज, भर्ती कराकर राज्य मंत्री ने लगाई फटकार

इसी कड़ी में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने गांव खजूरवाला में एसएमए वन बीमारी से पीड़ित बालक भूदेव शर्मा के परिजनों से मिलकर क्षेत्रीय भाजपा नेताओं के साथ सांत्वना देकर अपने एक माह के वेतन का चेक भूदेव शर्मा के परिवार को सौंपा। उन्होंने पीड़ित भूदेव शर्मा के पिता अंकित शर्मा को अपने एक माह के वेतन एक लाख रुपए का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने बालक को इतनी गंभीर बीमारी दी है। जिसके उपचार को आज जनपद चिंतित है। Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev

ये भी देखिये…

आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर के गांव खजूरवाला निवासी अमित शर्मा किसानी का काम करता है। अमित शर्मा का एक 10 महीने का बेटा है जो स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी SMA टाइप एक बीमारी की चपेट में आया हुआ है। परिजनों के मुताबिक़ भूदेव नाम का यह बालक चार महीने का था तब उसके हाथों और पैरों में मूवमेंट नहीं हो रहा था। जबकि हाथ-पाँव देखने में तंदुरुस्त दिख रहे थे। उन्होंने मासूम भूदेव को बिठाने की कोशिश की लेकिन वह बैठ भी नहीं पा रहा था। जिसके चलते उन्होंने मासूम भूदेव को स्थानीय डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने मासूम को देहरादून के जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया। जौलीग्रांट के डॉक्टरों ने सभी जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी होना बताया। डॉक्टरों ने पुष्टि के लिए दिल्ली एम्स हॉस्पिटल भेज दिया। जहां डॉक्टरों की टीम ने मासूम भूदेव की सभी जांच की गई। जांच रिपोर्ट में भूदेव को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी TYPE 2  बिमारी की पुष्टि की है। जिसके बारे में सुनकर मासूम संभु के माता-पिता और परिजनों की चिंता बढ़ गई। Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev
Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev
खजुरवाला के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मा 10 माह का मासूम भूदेव ऐसी दुर्लभ बीमारी की चपेट में आ गया कि जो देश भर में गिने चुने बच्चों को ही अपनी चपेट में ले रही है। दिल्ली के एम्स ने मासूम भूदेव में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी ( SMA ) टाइप 2 जानलेवा बीमारी की पुष्टि की है। डॉक्टरों ने मासूम शंभु की जिन्दगी बचाने के लिए ऐसा इंजेक्शन लगाने की सलाह दी है। जिसकी कीमत की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। डॉक्टरों ने मासूम बच्चे को साढ़े 23 करोड़ की कीमत का इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी। भारत सरकार ने दुनिया के मंहगे इंजेक्शन को टैक्स फ्री किया हुआ है जिसके बाद इसकी कीमत साढ़े 17 करोड़ रूपये रह जाती है। लेकिन साढ़े 17 करोड़ रुपये इकट्टा करना मासूम के परिजनों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। जिसके चलते परिजनों ने न सिर्फ सोशल मीडिया के जरिये मदद मांगी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा चुके हैं। Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev
Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev
भूदेव के इलाज के लिए साढ़े 17 करोड़ रूपये इकट्ठा करना मध्यम वर्गीय परिवार के लिए समुन्द्र को सुखाने के बराबर है। हालांकि इसके लिए दिल्ली की एक संस्था भी पैसा इकट्ठा करने में लगी हुई है। इतना ही नहीं स्थानीय स्तर पर परिजन भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। बच्चे की बिमारी और खर्च के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। समाजसेवियों और उधमियों के साथ नेता, मंत्री भी भूदेव की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev
Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev
वीरवार को योगी सरकार में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने भूदेव के घर पहुंच कर अपनी एक माह का वेतन परिजनों को दिया है। राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने एक लाख रूपये का चेक देते हुए ईश्वर से मासूम भूदेव के स्वस्थ होने की कामना की है। मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता हुई है उन्होंने बताया कि जिले के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मिला था, तथा क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर सरकार से मदद दिलाने का आग्रह किया था। Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev
इस दौरान जिला सहकारी बैंक के डेलीगेट सुनील चौधरी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में अंकित शर्मा स्वयं को अकेला न समझें सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधि हर समय तुम्हारे साथ हैं। लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह, विधायक देवेंद्र निम, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मागें राम चौधरी, एवं चरथावल विधायक पंकजमलिक, सरधना विधायक अतुल प्रधान, लक्सर विधायक उमेश शर्मा ने भी अपने एक माह का वेतन सहायातार्थ भेंट कर चुके हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी, जिला सहकारी बैंक के निदेशक सचिन गुर्जर, सोनेन्द्र मुखिया, प्रमोद कौशिक, मानसिंह सैनी, कपिल डावर, मनमोहन सिंह, सतीश, रीशु शर्मा, गौरव शर्मा, बबलू प्रधान, विकास, मोनू शर्मा , कार्तिक मलिक, संजीव शर्मा, आदि मौजूद रहे। Minister Jaswant Saini Came Forward Help Bhudev

Similar Posts