Mission Chunav 2024 : NEWS 14 TODAY पर बोले अनुसूचित प्रकोष्ठ के नए अध्यक्ष ने गठबंधन की सरकार बनाने का किया दवा, बोले INDIA के साथ आये बसपा सुप्रीमो मायावती

Mission Chunav 2024

Mission Chunav 2024 : NEWS 14 TODAY पर बोले अनुसूचित प्रकोष्ठ के नए अध्यक्ष ने गठबंधन की सरकार बनाने का किया दवा, बोले INDIA के साथ आये बसपा सुप्रीमो मायावती

Published By Roshal Lal Saini
Mission Chunav 2024 सहारनपुर : 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी राजनितिक जुट गए हैं। जहां सत्तारूढ़ बीजेपी पिछड़े वर्ग को लुभाने का प्रयास कर रही है वहीं समाजवादी पार्टी दलित मतदाताओं को रिझाने में में जुट गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सहारनपुर के राहुल भारती को अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ ( SC/ST ) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर दलित मतदाताओं में सेंधमारी की है। शायद यही वजह है कि दलित समाज के नेताओं ने 2024 क लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुके है। हालांकि 2024 के चुनाव में दलित मतदाता तीन जगह बंट सकता है।
Mission Chunav 2024
न्यूज़ 14 टुडे से एक्सक्लूसिव बात करते नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती
बसपा की मायावती दलित समाज को लुभाने में लगी है। अखिलेश यादव ने राहुल भारती को समाजवादी पार्टी में अनुसूचित प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर दलित कार्ड खेल दिया है। NEWS 14 TODAY से खास बातचीत में दलित नेता राहुल भारती ने न सिर्फ बीजेपी को हराने का दावा किया बल्कि 2024 में गठबंधन की सरकार बनाने की बात कही है। इतना ही नहीं उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती को भी गठबंधन ( INDIA ) के साथ आने की अपील की है। Mission Chunav 2024
Mission Chunav 2024
आपको बता दें कि इन दिनों न सिर्फ समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है बल्कि पूर्व से लेकर पश्चिम तक अखिलेश यादव ने मतदाताओं को रिझाने के लिए जातीय कार्ड खेल रहे हैं। पिछड़े वर्ग के साथ अब दलित समाज को साधना शुरू कर दिया है, अखिलेश यादव ने दलित नेता राहुल भारती को प्रदेश अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। NEWS 14 TODAY से EXCLUSIVE बातचीत में दलित नेता एवं सपा के अनुसूचित प्रकोष्ठ के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती ने कहा कि अखिलेश यादव ने अनुसूचित प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाकर दलित समाज को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि आज दलित समाज ऐसा राजनीति में स्थाई ठिकाना ढूंढ रहा है। जहां बाबा साहब की बात हो सके, जहां दलित समाज के लोगों की बात हो सके ऐसे लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। Mission Chunav 2024
दलित समाज के पास बीजेपी का विकल्प है सपा
अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर सविंधान के साथ छेड़छाड़ का आरोप नही लगा रहे बल्कि ये तो सबको दिख रहा है कि बीजेपी सरकार भारतीय सविंधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। NEWS 14 TODAY के सवाल पर राहुल भारती ने कहा कि इस चुनाव में दलित मतदाता ने मन बना लिया है। उनका साफ कहना है कि बहुजन समाज पार्टी अब बीजेपी का विकल्प नही रही इसलिए बसपा सुप्रीमो मायावती को भी गठबंधन ( INDIA ) के साथ आ जाना चाहिए। 2024 के लोकसभा चुनाव में दलित समाज भारतीय जनता पार्टी को हराने लिए अखिलेश यादव को वोट करने जा रहा है। Mission Chunav 2024
दलित वोट में नही होगी सेंधमारी
उन्होंने कहा कि भीम आर्मी पदाधिकारी अपना काम कर रही है और हम अपना काम कर रहे हैं। लेकिन इस बार दलित समाज के मतदाताओं में सेंधमारी नही करने दी जाएगी। दलित मतदाता अंदर से बहुत दुखी है। उसने मन बना लिया है कि किसकी सरकार में सविंधान सुरक्षित है। आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के सवाल पर भी उनका साफ कहना है कि उनकी अलग विचारधारा है। उनका काम करने का तरीका भी सबसे अलग है। राहुल भारती ने साफ कहा कि इस बार का चुनाव केवल भारतीय जनता पार्टी को हराने का है। ताकि भारतीय सविधान को बचाया सके। Mission Chunav 2024
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts